कर्नाटक और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखें अमित शाह- कांग्रेस
गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मजदूरों को रोकने का आरोप लगाया था. अब कांग्रेस ने शाह से कर्नाटक और गुजरात के सीएम को भी चिट्ठी लिखने की बात कही है.
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखे जाने के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि शाह को ऐसा ही पत्र कर्नाटक और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को भी लिखना चाहिए क्योंकि उनकी सरकारें मजदूरों को घर जाने से रोक रही हैं.
पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यह कहा कि केंद्र या किसी भी राज्य सरकार को संकट के इस समय राजनीति नहीं करनी चाहिए और मजदूरों की मदद के लिए रणनीति बनाने पर जोर देना चाहिए. उन्होंने एक बयान में कहा, "आश्चर्य इस बात का है कि लॉकडाउन में अमित शाह जी ने पहली बार बयान दिया है. उन्हें मजबूर मजदूरों के बारे में बात करने में 40 दिन लग गए. जब देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग परेशान थे, मजदूर मर रहे थे तो वह कुछ नहीं बोले. इस बात को यह देश याद रखेगा."
शेरगिल ने कहा, "गृह मंत्री को कर्नाटक और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखना चाहिए क्योंकि उनकी सरकारें मजदूरों को घर जाने से रोक रही हैं. पश्चिम बंगाल सरकार को भी अपने राज्य में मजदूरों की वापसी और मदद सुनिश्चित करनी चाहिए." उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है, बल्कि मजदूरों की मदद के लिए रणनीति बनाने का है.
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर, शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ अन्याय है.
ये भी पढ़ें
अमित शाह के पत्र पर ममता बनर्जी की पार्टी ने कहा- आरोप साबित करें या माफी मांगें लॉकडाउन में खबर नहीं और शिवराज के राज में श्रम कानूनों में हो गये बड़े-बड़े संशोधन