Constitution Day : संविधान दिवस (Constitution Day) कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने कहा कि बीजेपी सरकार संवैधानिक संस्थाओं और संविधान की मूल भावना पर आघात कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी भी समय है. सरकार अपनी कार्यशैली और अपनी मानसिकता बदले और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषयों पर सहमति बनाए. एक संसदीय प्रजातंत्र के अंदर प्रतिपक्ष की भूमिका अहम रहती है और देश के संविधान में ये बात स्पष्ट है कि सत्ताधारी दल के साथ प्रतिपक्ष अनिवार्य है. दो साल पहले भी यहीं विषय उठा था और एक सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें विपक्ष की कोई भूमिका नहीं थी.



उन्होंने कहा, 'हम संविधान और महामहिम राष्ट्रपति जी का सम्मान करते हुए ये बात स्पष्ट करना चाहते हैं कि विपक्ष या नेता प्रतिपक्ष, विपक्षी दलों के नेताओं की संविधान दिवस के कार्यक्रम के आयोजन में शामिल ना किया जाना. केवल एक औपचारिक निमंत्रण, वो भी समारोह के अंदर बैठने के लिए स्वीकार्य नहीं है.

आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि यह सरकार प्रजातंत्र और संविधान के जश्न के आयोजन में विपक्ष का सम्मान नहीं करती और संसदीय लोकतंत्र का अपमान करती है, जिस कारण कई विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम से अलग रहने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य मुख्य विपक्षी दल इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. भाजपा की सरकार निरंतर संवैधानिक संस्थाओं को चोट पहुंचा रही है,  संवैधानिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है. संविधान की मूल भावना पर आघात कर रही है.

शर्मा ने दावा किया कि देश में कई समस्याएं और विकट परिस्थितियां पैदा हुई हैं. सरकार ने जिस तरह से कानून बनाए, उससे समाज में टकराव और और उत्तेजना पैदा हुई है. तीनों कृषि कानूनों को लेकर यही हुआ. अगर विपक्ष की बात सुनते तो इतना बड़ा संकट नहीं आता.
बता दें कि कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद संविधान दिवस के कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. संविधान दिवस पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सांसद एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.


ये भी पढ़ें


Constitution Day Ceremony: परिवारवाद पर PM मोदी का हमला, कहा- खुद लोकतांत्रिक कैरेक्टर खोने वाले दल लोकतंत्र की रक्षा कैसे करेंगे


Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा दावा- महाराष्ट्र में मार्च तक बन जाएगी बीजेपी सरकार, दिल्ली रवाना हुए शरद पवार