(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurmeet Ram Rahim Case: 'राम रहीम की पैरोल और आदमपुर चुनाव सिर्फ इत्तेफाक', कांग्रेस के आरोप पर जेल मंत्री का जवाब
Adampur By Election: गुरमीत राम रहीम की पैरोल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीति शुरू हो गई है. जहां कांग्रेस इसे आदमपुर चुनाव से जोड़ रही तो वहीं बीजेपी इसे कोर्ट का मामला बता रही है.
Gurmeet Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर जेलमंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पैरोल और आदमपुर उपचुनाव एक साथ होना सिर्फ इत्तेफाक है. चुनाव को लेकर राम रहीम को पैरोल नहीं दी गई है.
चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पैरोल देना कोर्ट का मामला है. इसमें जेल विभाग का कोई रोल नहीं है. राम रहीम के सत्संग में कई बीजेपी नेताओं के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि शामिल होने वाले लोगों की यह अपनी निजी आस्था है. बता दें कि जेल प्रशासन पर कैद में बंद राम रहीम की रखवाली और देखरेख करने की जिम्मेवारी होती है. किसी के पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद संबंधित अथॉरिटी ही देखरेख करती है.
'कांग्रेस में कोई बदलाव नहीं होगा'
कांग्रेस के पुराने नेता और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कांग्रेस में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि खरगे का अपने राज्य में ही कोई आधार नहीं है. कांग्रेस अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. देश के अधिकतर राज्यों में वो सत्ता से बाहर हो गई है. उन्होंने गुरुवार (20 अक्टूबर) को सिरसा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी को कामयाबी मिलेगी.
'बीजेपी समर्थित लोग जीतेंगे चुनाव'
कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि सिरसा जिला परिषद के चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ही जीत हासिल करेंगे. हालांकि अभी तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवार जिला परिषद चुनाव को लेकर मैदान में नहीं उतारे हैं, लेकिन बीजेपी समर्थित लोग ही जीतेंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी अपने उम्मीदवारों को सिंबल पर चुनाव नहीं लड़वाएगी.
क्या आदमपुर है कांग्रेस का गढ़?
आदमपुर को कांग्रेस का गढ़ बताने के दावे पर पलटवार करते हुए चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कि कभी भी यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा है. उन्होंने भी 2008 में कांग्रेस की टिकट से आदमपुर में चुनाव लड़ा था, लेकिन उस समय चौधरी भजन लाल कांग्रेस छोड़कर हरियाणा जनहित कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर जीते थे. उन्होंने कहा कि आदमपुर भजन लाल परिवार का गढ़ माना जाता है. साथ ही दावा भी किया कि यहां से भव्य बिश्नोई की जीत होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही फतेहाबाद और चरखी दादरी में नए जेल बनेंगे. हरियाणा में 11 जेलों में पेट्रोल पंप बनाए जाएंगे. कैदी गाड़ियों में पैट्रोल भरेंगे.
यह भी पढ़ें-
'...तो इसका आदमपुर चुनाव से क्या संबंध है', राम रहीम के पैरोल पर बोले हरियाणा के गृहमंत्री