फडणवीस से मुलाकात पर संजय निरुपम ने कहा- शिवसेना का स्वभाव यही है, कांग्रेस तो फंस गई
संजय निरुपम ने कहा, कांग्रेस इस सरकार में आकर फंस गई है. शिवसेना के साथ लंबा नहीं चलेगी. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए साथ आए है.
मुंबई: शिवसेना नेता सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा होने लगी है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी संजय राउत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'जब एक सत्तारूढ़ पार्टी का नेता ऐसे नेता से मिलता है जिसके खिलाफ बगावत की जा रही थी तो ऐसे में और क्या तर्क निकाला जाए. सवाल तो उठेगा ही.'
संजय निरुपम ने आगे कहा, "शिवसेना का स्वभाव यही है. जब कांग्रेस किसान बिल का विरोध करती है तब मुख्यमंत्री स्वयम इस बिल का समर्थन कर करते है. संजय राउत जिसके खिलाफ इतना उछल-उछल कर हर चीज के लिए आगे आकर बोलते थे, आज उनका इंटरव्यू लेना चाहते हैं. केवल इंटरव्यू के लिए इतनी लंबी मुलाकात इसका मतलब यही है कि कुछ 'पक' रहा है. कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना है शिवसेना का."
शिवसेना के साथ आकर कांग्रेस फंस गई संजय निरुपम ने कहा, "कांग्रेस इस सरकार में आकर फंस गई है. शिवसेना के साथ लंबा नहीं चलेगी. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए साथ आए है. शिवसेना ने कांग्रेस को कभी अपने साथ नहीं रखा है. क्या आपने देखा है कभी शिवसेना के पोस्टर में सोनिया गांधी या राहुल गांधी का फोटो लगाया हो. अभी भी मौका है संभल जाए."
वहीं संजय राउत का कहना है कि ये मुलाक़ात सामना के लिए देवेंद्र फडणवीस के इंटरव्यू के लेकर थी. लेकिन सवाल ये है कि अगर एक पत्रकार के नाते संजय फडणवीस से मिलने गए थे तो फिर ये मुलाकात एक होटल के बंद कमरे में क्यों की गई?संजय राउत ने कहा कि क्या देवेंद्र फडणवीस से मिलने कोई गुनाह है? क्या मैं उनसे मिल नहीं सकता? आप लोग इस मुलाक़ात का कोई भी अर्थ निकाल लें लेकिन हमारी मुलाक़ात सामना इंटरव्यू पर चर्चा करने के लिए थी?
ये भी पढ़ें
संजय राउत-देवेंद्र फडणवीस के बीच करीब दो घंटे की मुलाकात के क्या मायने हैं?