नई दिल्ली : यूपी में करारी हार और उत्तराखंड में सत्ता गंवाने के साथ ही कांग्रेस को काफी झटके लगे हैं. गोवा और मणिपुर में भी सत्ता सरकती नजर आ रही है. पंजाब छोड़कर अब चारों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने के आसार हैं. इस बीच पार्टी के अंदर की बौखलाहट बढ़ रही है.


देखें वीडियो : 



'अब बदलाव से क्या फायदा, जब करना चाहिए था तो किया नहीं'


कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने पार्टी संगठन में बदलाव की बात पर झल्लाते हुए जवाब दिया. उन्होंने इशारा किया कि पहले यदि पार्टी संगठन में बदलाव हो जाते तो हालात अलग होते. बदलाव से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा है कि 'अब बदलाव से क्या फायदा, जब करना चाहिए था तो किया नहीं.'


यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव: शिवपाल ने ली समाजवादी पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी


गौरतलब है कि पहले भी पार्टी में 'सर्जरी' की बात उठा चुके हैं


गौरतलब है कि पहले भी पार्टी में 'सर्जरी' की बात उठा चुके हैं. उनसे जब पूछा गया कि अब क्या सर्जरी होनी चाहिए, तो उन्होंने उपरोक्त जवाब दिया. इसके साथ ही गोवा के मसले पर उन्होंने कहा कि हाईकमान लगातार स्थिति पर नजर लगाए हुए था.