नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्री मंजल के साथियों के साथ एलजी हाउस में धरने पर बैठे हैं. कल आम आदमी पार्टी ने मंडी हाउस से संसद मार्ग तक मार्च भी निकाला, जिसमें सीपीएम ने भी उसका साथ दिया. इससे पहले चार राज्यों के सीएम ममता बनर्जी, कुमारस्वामी, चंद्रबाबू नायडू और पिनराई विजयन भी केजरीवाल के समर्थन में पीएम मोदी से मिल चुके हैं.
इस बीच दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रस्ताव पास कर विपक्षी दलों के नेताओं से केजरीवाल का समर्थन ना करने की अपील की है. कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल का धरना ड्रामा है और केजरीवाल सेक्युलर नहीं बल्कि अवरवादी हैं. कांग्रेस ने दिल्ली के वर्तमान संकट के लिए आम आदमी पर्टी और बीजेपी दोनों को जिम्मेदार बताया है. कांग्रेस का मानना है कि अपनी नाकामी से ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल ने मुख्य सचिव की पिटाई से लेकर धरने तक की पूरी पठकथा रची है.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, ''हमने पांच पेज का प्रस्ताव पास किया है. जो चार राज्यों के मुख्यमंत्री समर्थन में आए थे उनसे भी हमारा यही कहना है कि केजरीवाल सेक्युलर नहीं अवसरवादी हैं, दोनों में बहुत बड़ा फर्क होता है. हमने इस प्रस्ताव में 10-12 उदाहरण देकर बताया है कि कि केजरीवाल ने कैसे बीजेपी की मदद की है.''
राहुल गांधी का ट्वीट-केजरीवाल और बीजेपी दोनों धरने पर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली के दंगल में कूद पड़े हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर रहा है कि दिल्ली में केजरीवाल और बीजेपी दोनों धरने पर हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री एलजी ऑफिस में धरना दे रहे हैं. बीजेपी सीएम आवास पर धरना दे रही है. दिल्ली के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. अव्यवस्था को खत्म करने के बजाए प्रधानमंत्री ने अराजकता पर आंखें मूंद ली हैं. दिल्ली की जनता इस ड्रामे की शिकार बन रही है.''
राहुल गांधी के ट्वीट का AAP ने दिया जवाब- माकन की ना सुनें
राहुल गांधी के ट्वीट पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि अजय माकन की ना सुनें. सोरभ भारद्वाज ने लिखा, ''राहुल जी, अजय माकन को सुनने के बजाए आप पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री से बात करें. हमने आपकी अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और कर्नाटक में मदद की लेकिन आपके नेता बहुत तुच्छ हैं. राष्ट्रीय दलों के पास लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए वैश्विक दृष्टि होनी चाहिए.''
जल्द खत्म हो सकता है दिल्ली का सियासी दंगल
दिल्ली में आठ दिन से एलजी हाउस में जारी केजरीवाल और उनक मंत्रियों का धरना जल्द खत्म हो सकता है. अरविंद केजरीवाल की अपील का आईएएस एसोसिएशन ने स्वागत किया है. एसोसिएशन ने कहा कि हम हमेशा से ही काम कर रहे हैं, सीएम की अपील के बाद उन उनसे बातचीत करने को तैयार हैं. वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भी अधिकारियों से बात करने पर सहमति जताई है, हालांकि सिसोदिया ने कहा है कि बातचीत एलजी की मौजूदगी में ही हो.