Congress on Foreign Minister: कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) पर जमकर पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि जयशंकर इतिहास के सबसे नाकाम विदेश मंत्री हैं, जोकि भारतीय सेना (Indian Army) का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं. 


दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने बुधवार (22 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयशंकर से कई सवाल किए और उन्हें एक असफल मंत्री बताया. श्रीनेत ने यह तक पूछ डाला कि क्या एस जयशंकर स्टॉकहोम सिंड्रोम से ग्रसित हैं? क्योंकि जब भी चीन पर सवाल पूछने की जगह आप और आपके आका जब देखो शी जिनपिंग से गलबहियां करने लगते हैं. 






क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत?


कांग्रेस प्रववक्ता श्रीनेत ने कहा कि 'मोदी सरकार और जयशंकर ने भारत की फॉरेन पॉलिसी को एक कारोबारी (अडानी) को कारोबार दिलाने और फोटो अपॉर्चुनिटी तक सीमित कर दिया है. जयशंकर भारत के सबसे ज्यादा फेल्ड फॉरेन मिनिस्टर (Failed Foreign Minister) हैं. यह बात बिना तथ्यों के नहीं कह रही हूं, न ही कोई निजी झगड़ा है. एस जयशंकर भले ही राहुल गांधी का अपमान करना चाहते थे, लेकिन अपने बयानों से उन्होंने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों का अपमान कर दिया है'. 






'तोड़ा हर सैनिक का हौसला'


श्रीनेत ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को लेकर जो बोला वो चिंताजनक है. हमारे देश के विदेश मंत्री कह रहे हैं क्योंकि हम छोटी अर्थव्यवस्था हैं इसलिए चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था को अटैक नहीं कर सकते. विदेश मंत्री ने देश के हर सैनिक का हौसला तोड़ा है. 


ये भी पढ़ें: 


Mission 2024: विपक्षी एकता की राह में क्या है सबसे बड़ा रोड़ा ? देखिए और जानिए