कांग्रेस आलाकमान ने दिया महाराष्ट्र के नेताओं को संदेश, कहा- फेसबुक छोड़ मैदान में उतरें
पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं को लेकर आलाकमान गंभीर तो है लेकिन वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जिन लोगों को अपने ऊपर भरोसा नहीं है वही लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. दलबदल कर रहे हैं.
नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक नेता कांग्रेस और एनसीपी छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल हो रहे हैं. दोनों विपक्षी पार्टियां अंदरूनी गुटबाजी से परेशान हैं. इन गुटबाजियों से निपटने के लिए आलाकमान हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच कांग्रेस आलाकमान ने अपने नेताओं को साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया छोड़ कर मैदान में लोगों से जुड़ें और विपक्षी नेताओं को मैदान में चुनौती पेश करें. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेताओं से कहा कि गुटबाजी से बचें.
बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, ''अब जो हुआ सो हुआ. पार्टी के नेता फेसबुक पर आंदोलन करने के बजाए जमीन पर उतरें. गुटबाजी से बचें. लोगों के बीच जाकर जनता के मुद्दों पर लड़ाई लें. कार्यकर्ताओं को एकजुट करें और विपक्षियों के लिए चुनौती पेश करें.''
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. इन नेताओं ने कांग्रेस छोड़ने के कारणों को लेकर कहा कि पार्टी के अंदर काफी गुटबाजी है. उर्मिला मातोंडकर ने अपने पत्र में साफ तौर पर लिखा था कि वह अंदरूनी गुजबाजी से नाराज़ है. उर्मिला मातोंडकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी थीं.
पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं को लेकर आलाकमान गंभीर तो है लेकिन वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जिन लोगों को अपने ऊपर भरोसा नहीं है वही लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. दलबदल कर रहे हैं. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कई पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी.
कांग्रेस के इस गठबंधन में एनसीपी, समाजवादी पार्टी (सपा) और प्रकाश अम्बेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ बातचीत कर रही है. हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. माना जा रहा है कि एनसीपी के साथ बात बन गई है लेकिन दोनों दलों के नेता सीटों के बंटवारे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
अब सोनिया गांधी सुलझा रही हैं कांग्रेस के झगड़े, पांच राज्यों के सीएम की बैठक में लिया रिपोर्ट कार्ड
महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक सुनील केदार की धमकी का वीडियो वायरल