नई दिल्ली: कांग्रेस ने रेल मंत्री पीयूष गोयल पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि जब पीयूष गोयल बिजली मंत्री थे तब उन्होंने अपने बिजनेसमैन दोस्त अजय पीरामल को फायदा पहुंचाया था. कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी ने नकार दिया है. बीजेपी ने कहा है कि मंत्री बनने के बाद पीयूष गोयल ने अपने सारे कारोबार से नाता तोड़ लिया था.

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीयूष गोयल पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘’साल 2014 में प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि उनकी पूरी कैबिनेट 48 घंटे में अपनी संपत्ति की घोषणा करेगी और घोषणा करने वालों में पीयूष गोयल भी सामने आए. लेकिन महत्वपूर्ण तथ्य उन्होंने देश, पीएमओ और देश की संसद से छुपा लिए.

गोयल ने 10 रुपए का शेयर 9950 रुपए में पीरामल समूह को बेचा- कांग्रेस

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि पीयूष गोयल की कंपनी ने 10 रुपए का शेयर 9950 रुपए में पीरामल समूह को बेच दिया. ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने वाली कंपनियों की सरकार पर काफी निर्भरता होती है. लगभग 11 करोड़ की कंपनी को 48 करोड़ में क्यों खरीद रहे हैं?

कांग्रेस नेता ने कई सवाल खड़े करते हुए पूछा, ‘’पीयूष गोयल जी आसन पर बैठे हैं और मोदी जी सिंहासन पर बैठे हैं. इसलिS पीरामल समूह ने कंपनी का नाम बदलकर 'आसन इन्फो सलूशन प्राइवेट लिमिटेड' कर दिया और फिर पूरा पीरामल परिवार इसके निदेशक पद से इस्तीफ़ा दे देता है.आखिर क्यों?

क्या प्रधानमंत्री जी अपने वरिष्ठ मंत्री से सवाल पूछेंगे?- कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा, ‘’अपनी सरपरस्ती वाली कंपनी को महंगे दाम पर मंत्री जी ऐसे समूह को बेच देते हैं, जिनका उनके मंत्रालय से हित जुड़ा होता है. अब इसका प्रधानमंत्री जी को जवाब तो देना ही होगा.’ पवन खेड़ा ने पूछा कि प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर पीयूष गोयल जी ने इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दी? क्या प्रधानमंत्री जी अपने वरिष्ठ मंत्री से सवाल पूछेंगे?

पवन खेड़ा ने आगे कहा, ‘’अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल को तुरंत बर्खास्त नहीं करते और निष्पक्ष जांच का आदेश नहीं देते तो ये साफ़ हो जाएगा कि उनका असली नारा 'खाऊंगा और खिलाऊंगा' है.’’


यह भी पढ़ें-

स्वदेश लौट रहे हैं पीएम, चीन में अनौपचारिक मुलाकात के दौरान 9 घंटे साथ रहे मोदी और जिनपिंग

गुजरात: राहुल गांधी के कार्यक्रम में शिरकत करने पर 9 प्रोफेसर्स को नोटिस

ABP न्यूज की पहल: कुशीनगर हादसे से जुड़े पाठकों के सवाल के जवाब

UPSC के टॉपर अनुदीप डुरीशेट्टी से मिलिए, असिस्टेंट कमिश्नर पद पर हैं तैनात, पढ़ाई के अलावा फुटबॉल में है दिलचस्पी