नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एसपी और बीएसपी के गठबंधन से खुद को अलग रखे जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि इन दोनों पार्टियों ने वही किया जो बीजेपी चाहती थी. कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि बीजेपी चाहती थी कि उत्तर प्रदेश में धर्मनिरपेक्ष दल एकजुट नहीं हों ताकि वोटों का बंटवारा होने का फायदा उसे मिले और वह अपने इस प्रयास में सफल रही. सिंह ने कहा, ''एसपी-बीएसपी ने कांग्रेस को अलग रखकर वही किया जो बीजेपी चाहती थी. ऐसा लगता है कि ये दोनों पार्टियां बीजेपी के जाल में फंस गई.''


आरपीएन सिंह ने कहा कि हर जगह यही प्रयास हो रहा है कि बीजेपी विरोधी दल एकजुट हों और यह सुनिश्चित किया जाए कि वोटों का बंटवारा नहीं हो और उत्तर प्रदेश में भी यही होना चाहिए था.


SP-BSP गठबंधन का सम्मान करते हैं, 2019 में सरकार बनाएगी कांग्रेस- सचिन पायलट


बता दें कि एसपी और बीएसपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन से कांग्रेस को अलग रखा है, हालांकि दोनों ने रायबरेली और अमेठी की सीटें उसके लिए छोड़ दी हैं.


यह भी देखें