बरेली: कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य पी. एल. पुनिया ने राफेल विमान खरीद सौदे को आज देश का ‘सबसे बड़ा घोटाला’ करार दिया और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर कांग्रेस इसकी जांच करवायेगी. पुनिया ने कहा कि राफेल खरीद का भ्रष्टाचार देश का सबसे बड़ा घोटाला है. जनता सत्तारूढ़ बीजेपी को इसके लिए माफ नहीं करेगी. वर्ष 2019 में सत्ता में परिवर्तन होने पर इस घोटाले की जांच होगी और इसमें बड़े-बड़े लोग फंसेगे.
इस आरोप पर कि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी द्वारा दिए गए 5000 करोड़ रुपए के मानहानि नोटिस से घबराये कांग्रेस के लोग सफाई देने के लिए जिलों में जा रहे हैं, पुनिया ने कहा कि राफेल घोटाले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई जवाब नहीं है इसीलिए नोटिस जैसे हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को हर मोर्च पर नाकाम बताते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. जिले में तैनात अधिकारी सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के इशारे पर काम करते हैं. इसी कारण जनता को न्याय नहीं मिलता.
पुनिया ने आरक्षण के सवाल पर कहा कि जब तक समाज में असमानता रहेगी, तब तक आरक्षण रहेगा. आर्थिक और सामाजिक तौर पर हाशिये पर खड़े लोगों को बराबरी में लाने के लिए संविधान में आरक्षण ही एकमात्र उपाय दिखता है. अगर इसमें बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है तो दोनों पक्षों की सहमति ली जानी चाहिये. मोदी सरकार आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है. कांग्रेस इसे दूर करेगी.
पुनिया ने कहा कि योगी सरकार अपनी अक्षमता को छुपाने के लिए तरह-तरह के मिथ्याप्रचार कर रही है लेकिन जनता सब जान गई है. उत्तर प्रदेश में अब तक जितने उपचुनाव हुए हैं सभी में बीजेपी प्रत्याशियों को शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
दिनभर की 50 बड़ी खबरें देखें-
यह भी पढ़ें-
बिहार: सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर इस महीने के आखिर तक इंतजार करेंगे नीतीश: सूत्र
श्रीनगर होटल मामले में मेजर गोगोई पर होगी कार्रवाई, सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने ठहराया दोषी
क्या 16 अगस्त को ही हुआ था वाजपेयी का निधन? शिवसेना ने उठाए सवाल
अगले महीने होने वाले RSS के कार्यक्रम में राहुल गांधी को मिल सकता है न्योता