बीजेपी ने बोफोर्स घोटाले का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर से कांग्रेस पर आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने सेना के लिए तोपों की खरीद में भी घोटाला किया था. बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर 1986 में बोफोर्स घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 1986 में भारत ने 400 होवित्जर तोपों की खरीद के लिए 1,437 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे.
1987 में इस सौदे को लेकर तत्कालीन राजीव गांधी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे 1990 में सीबीआई ने ओत्तावियो क्वात्रोची (सोनिया गांधी के पारिवारिक मित्र) के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की थी.
ओत्तावियो क्वात्रोची ने ली थी रिश्वत!
बीजेपी ने नरसिम्हा राव की कांग्रेस सरकार के दौरान 1993 में ओत्तावियो क्वात्रोची को भारत से भागने देने का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि 1999 में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की जिसमें कहा गया कि ओत्तावियो क्वात्रोची ने सात मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत ली. लेकिन 1999 में कांग्रेस सरकार ने आधिकारिक तौर पर विदेशी सरकारों से उसके बैंक खातों पर लेन-देन को लेकर लगी रोक हटाने को कहा था.
सीबीआई ने जांच के बाद राजीव गांधी को मिली थी क्लीन चिट
बोफोर्स घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी की तरफ से एक पिटीशन दायर की गई थी. बता दें कि भारतीय सेना के लिए 400 तोपें खरीदने की डील कांग्रेस सरकार ने 1986 में की थी. इस डील में इटली के कारोबारी ओत्तावियो क्वात्रोची को बड़ी दलाली मिली. कांग्रेस ने हमेशा राजीव गांधी का इस घोटाले में रोल होने से इनकार किया है. सीबीआई ने जांच के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने 2004 में राजीव गांधी को क्लीन चिट दी थी.
ये भी पढ़ें-
गर्व का क्षण! देश को मिले 314 सैन्य अफसर, देहरादून में आज हुई पासिंग आउट परेड, देखें शानदार तस्वीरें