Ramgarh election result: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट जीत ली है. कांग्रेस प्रत्याशी शफिया जुबैर को कुल 83,311 मत मिले. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना में बीजेपी के सुखवंत सिंह दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 71,083 मत मिले. वहीं बीएसपी उम्मीदवार जगत सिंह 24,856 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 2013 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी
इस जीत के साथ ही 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस की 100 सीटें हो गयी हैं. वहीं गठबंधन सहयोगी आरएलडी की एक सीट को जोर दिया जाए तो यह संख्या 101 हो जाती है, जो बहुमत के लिए पर्याप्त है. ध्यान रहे कि सात दिसंबर को राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था. रामगढ़ सीट पर बीएसपी प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था. रामगढ़ सीट जीतने के बाद राज्य में कांग्रेस की जहां 100 सीट हो गई हैं.
11 दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस ने 99, बीजेपी ने 73, बीएसपी ने 6, सीपीआईएम ने दो, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने दो, आरएलडी ने एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं 13 सीटों पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी. आरएलडी और बीएसपी ने कांग्रेस की सरकार को समर्थन दिया. यहां सरकार बनाने के लिए 101 सीटों की जरूरत होती है.
रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि खुश हूं कि लोगों ने सोच-समझकर कदम उठाया. उन्होंने सही फैसला किया है. उनका शुक्रिया करता हूं. उन्होंने कतई सही समय पर संदेश दिया है, जो लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रोत्साहित करेगा.
साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''सरकार बनने के बाद में जब चुनाव होता है तो उप-चुनाव एक मैसेज देता है. यह परिणाम लोकसभा चुनाव की हमारी तैयारियों को और बल देगा, पूरे प्रदेश के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा और हम मिशन 25 की तरफ आगे बढ़ेंगे. साफिया खान जी को बहुत-बहुत बधाई.''
राजस्थान के उप- मुख्यमंत्री और सूबे के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''रामगढ़ विधानसभा चुनाव में भारी मतों से कांग्रेस की जीत अल्प समय में कांग्रेस सरकार के कार्यों के प्रति जनता के विश्वास की जीत है. इसके लिए रामगढ़ की जनता का आभार एवं नव-निर्वाचित विधायक श्रीमती सफ़िया खान जी को हार्दिक बधाई.''
वहीं जीत के बाद शाफिया जुबैर खान ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''इस जीत का श्रेय जनता को जाता है. उन्होंने जाति-धर्म से उठकर वोट किया है. जीत का श्रेय अशोक गहलोत और सचिन पायलट को जाता है. उन्होंने जो वायदे किये उसे पूरा किया.'' उन्होंने अलवर में गो-रक्षा के नाम पर हुई लिंचिंग की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि रामगढ़ 10 सालों तक गलत बातों से चर्चा में रहा. इसपर कलंक लगा था. इस बार जनता ने विकास के आधार पर वोट किया है.