India-China Conflict: 'अगर दूसरा डोकलाम होगा तो अरुणाचल में होगा', बीजेपी सांसद ने दी थी चेतावनी, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
BJP MP Tapir Gao Warning: अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाव ने 2019 में ही अपनी सरकार को इस बारे में चेतावनी दी थी.
India-China Border Tension: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाव ने बहुत पहले इसकी चेतावनी दी थी. संसद में बीजेपी सांसद ने चीनी घुसपैठ पर चिंता जताते हुए इसकी आशंका जाहिर की थी. अब इस वीडियो को कांग्रेस ने शेयर करके बीजेपी पर हमला किया है.
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी से जवाब मांगा है. कांग्रेस ने बीजेपी सांसद के पुराने वीडियो को शेयर करते हुए मोदी सरकार पर इसे गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद तापिर गाओ का ये वीडियो 2019 में लोकसभा के अंदर उनके भाषण का है. इस वीडियो में वह सदन को अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
बीजेपी सांसद ने दी थी चेतावनी
अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाव ने 2019 में लोकसभा में दिए भाषण में कहा था, "अगर कहीं दूसरा डोकलाम होगा तो अरुणाचल प्रदेश में होगा. आज 50 से 60 किलोमीटर तक चीन ने भारतीय सीमा में कब्जा कर रखा है. अखबारों में पाकिस्तान के कराची के मार्केटों का डेली रेट छपता है लेकिन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में चीन कब्जा करता है, मीडिया में कोई खबर नहीं आती है."
साल 2019 में अरुणाचल प्रदेश से BJP सांसद तापिर गाव ने लोकसभा में कहा -
— Congress (@INCIndia) December 13, 2022
• अगर कहीं दूसरा डोकलाम होगा तो अरुणाचल प्रदेश में होगा।
• चीन ने भारतीय सीमा में 50 से 60 किलोमीटर तक कब्जा कर रखा है।
• चीन अरुणाचल प्रदेश में कब्जा करता है, मीडिया में कोई खबर नहीं आती है।#JawabDoModi pic.twitter.com/4hfMpFHPlX
बीजेपी सांसद ने सरकार से की थी ध्यान देने अपील
बीजेपी सांसद ने अपनी सरकार को भी चेतावनी देते हुए कहा था, "यदि दूसरा कहीं डोकलाम होगा तो अरुणाचल प्रदेश में होगा. वो दिन आने मत दीजिए. भारत सरकार इस पर ध्यान दे." बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों में सीमा विवाद को लेकर भिड़ंत हो गई. इसमें दोनों देशों के जवान घायल हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले पर संसद में बयान दिया है.
सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी
वहीं, सरकार के जवाब से विपक्षी नेता संतुष्ट नहीं है. विपक्ष के कई नेताओं का आरोप है कि भारत-चीन तनाव को लेकर उन्हें सदन में अपनी बात रखने का उचित मौका नहीं दिया गया. अब इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ घेराबंदी की तैयारी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस इस मुद्दे पर विपक्ष को एकजुट कर सरकार को घेरने की कोशिश में है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मामले को लेकर बुधवार (14 दिसंबर) को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.
ये भी पढ़ें- India China Tension: तवांग झड़प पर सियासी तनातनी जारी, मल्लिकार्जुन खरगे ने आज बुलाई विपक्षी दलों की बैठक