नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश में कांग्रेस खुद फंस गई है. कांग्रेस आईटी सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने कल एक वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने दावा किया था कि ये वीडियो प्रधानमंत्री की जयपुर रैली का है जो शनिवार को हुई थी. वीडियो में लोग नारे लगाते नज़र आ रहे हैं कि "मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं.. वसुंधरा गो बैक". देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


अब इसी वीडियो को लेकर दिव्या स्पंदना ने माफी मांगी है. दिव्य संपदना ने माना कि ये वीडियो पुराना है. दिव्या स्पंदना ने वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप भी लगाया था कि फेसबुक पर ये वीडियो अपलोड नहीं हो रहा. उन्होंने अपरोक्ष रूप से फेसबुक को राजनीतिक रूप से पक्षपाती होने का आरोप भी लगाया था. दरअसल वीडियो आठ मार्च को राजस्थान के झुंझनू में सीएम वसुंधरा राजे के कार्यक्रम का है. जिस वक्त नारे लग रहे थे, उस वक्त सीएम राजे धन्यवाद ज्ञापित कर रही थीं.





बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
दिव्या स्पंदना के माफी मांगने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दिव्या स्पंदना को निशाने पर लिया है. उन्होने ट्वीट किया, ''कांग्रेस ने (हमेशा की तरह) ट्वीट पर सेल्फ गोल कर लिया. पांच महीने पुराने वीडियो को प्रधानमंत्री की शनिवार की जयपुर रैली का दावा किया.''





कांग्रेस का पलटवार- गलती हुई है लेकिन कंटेंट असली है
अमित मालवीय के हमले पर दिव्या स्पंदना ने पलटवार किया. अमित मालवीय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिव्या ने लिखा, ''हां हमसे वो गलती हुई लेकिन कंटेंट असली है. अमित क्या आप संज्ञान लेंगे.'' इसके साथ उन्होंने अमित मालवीय को इसे स्वीकारने की चुनौती भी दी.





कांग्रेस ने तंज कसते हुए मानी गलती
कांग्रेस ने पुराना वीडियो शेयर करने पर तंज कसते हुए गलती मानी है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, ''उप्स...यह वीडियो जयपुर नहीं झुंझनू का है, जहां पीएम मोदी और सीएम वसुंधरा राजे मौजूद थीं. तभी बेजीपी के कार्यकर्ता आपस में झगड़ने लगे.''