Rahul Gandhi Ladakh Video: राहुल गांधी ने शेयर किया लद्दाख यात्रा का वीडियो, लिखा- मेरे पिता ने एक बार कहा था...
Rahul Gandhi ladakh Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस साल अगस्त महीने में लद्दाख के दौरे पर गए थे. इस दौरान वह बाइक से लद्दाख के इलाकों में पहुंचे.
![Rahul Gandhi Ladakh Video: राहुल गांधी ने शेयर किया लद्दाख यात्रा का वीडियो, लिखा- मेरे पिता ने एक बार कहा था... congress shares rahul gandhi ladakh visit video on social media see here Rahul Gandhi Ladakh Video: राहुल गांधी ने शेयर किया लद्दाख यात्रा का वीडियो, लिखा- मेरे पिता ने एक बार कहा था...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/da3e34c21dc5ef4e8230fecd310cf0c01694708720623637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi ladakh Visit Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी हालिया लद्दाख यात्रा से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी के बयान को इस वीडियो का कैप्शन बनाया है, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगर आपको किसी चीज से डर लग रहा है, तो उसकी ओर बढ़ें. जब आप अपने डर का सामना कर रहें हों तो कौशल ही आपका हथियार है! मेरे पिता ने मुझे हमेशा यही सिखाया है.
राहुल गांधी ने भी वीडियो की शॉर्ट क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मेरे पिता (राजीव गांधी) ने एक बार मुझसे कहा था कि पैंगोंग झील धरती पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. तब से मैं हमेशा लद्दाख जाने के लिए उत्सुक रहा हूं. मैंने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी रखी, ऐसे में मैंने सोचा कि मोटरसाइकिल से लद्दाख जाने से बेहतर क्या हो सकता है!"
"If you’re feeling scared of something, go towards it. Skill is your weapon when you’re facing your fear!
— Congress (@INCIndia) September 14, 2023
That’s what my dad always taught me."
To watch the full video of Shri @RahulGandhi’s visit to Ladakh, click here: https://t.co/AL93AvcCdK pic.twitter.com/38y1JNmUfp
राहुल गांधी ने लद्दाख को बताया भारत का मुकुट
राहुल गांधी ने यात्रा के बारे में एक्स पर लिखा, "इस यात्रा में सबसे अविश्वसनीय खोज लद्दाखी लोगों का प्यार और विनम्रता थी. लद्दाख के बारे में उनकी सहानुभूति और ज्ञान बेजोड़ है और क्षेत्र में भविष्य के लिए विकास की कोई भी योजना उनके सुझावों पर आधारित होनी चाहिए."
राहुल गांधी ने लद्दाख को भारत का मुकुट और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थानों में से एक बताया और कहा कि लोगों की आंखों में उनके साथ विश्वासघात होने का भाव देखकर मेरा दिल टूट गया.
'लद्दाख के लोगों ने ठगा महसूस किया'
कांग्रेस नता ने दावा दावा किया, "जब प्रधानमंत्री ने हमारी जमीन पर चीन के कब्जे के बारे में झूठ बोला तो उन्होंने (लद्दाख के लोगों) ठगा हुआ महसूस किया. जब भाजपा सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रही तो उन्होंने ठगा हुआ महसूस किया."
राहुल गांधी ने कहा, "एक सरकार को अपने सभी लोगों को सशक्त बनाना चाहिए. लद्दाख को सुशासन की आवश्यकता है. भारत माता प्रत्येक भारतीय की आवाज है और मैं लद्दाख की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. भारत माता की जय!"
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)