Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान के क्रिकेटर रहमनुल्लाह गुरबाज की इन दिनों हर जगह तारीफ हो रही है. इसकी वजह ये है कि हाल ही में उन्हें अहमदाबाद की सड़कों पर गरीबों की मदद करते हुए देखा गया. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो अपनी पावरफुल हिटिंग के लिए जाने जाने वाले इस बल्लेबाज की हर कोई तारीफ करने लगा. इस फेहरिस्त में कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर भी शामिल हो गए हैं. 


कांग्रेस नेता शशि थरूर ने क्रिकेटर के दयालु व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि ये उनके जरिए बनाए गए किसी भी शतक से कहीं ज्यादा बड़ा है. दरअसल, गुरबाज को अहमदाबाद की सड़कों पर सुबह 3 बजे फुटपाथ पर सोए हुए बेघर लोगों को पैसे बांटते हुए देखा गया. वह बिना कुछ कहे उनके पास पैसे रख रहे थे. इस वीडियो को अहमदाबाद के ही रहने वाले एक शख्स ने रिकॉर्ड किया. ये दिखाता है कि गुरबाज न सिर्फ अच्छे बल्लेबाज हैं, बल्कि वह एक इंसान भी हैं. 






शशि थरूर ने तारीफ में गढ़े कसीदे


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शशि थरूर ने गुरबाज का वीडियो पोस्ट किया और उनकी तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'अफगान बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपने आखिरी मैच के बाद अहमदाबाद में फुटपाथ पर रहने वालों के प्रति दयालुता दिखाते हुए अद्भुत काम किया. ये उनके जरिए बनाए गए किसी भी शतक से कहीं ज्यादा बड़ा है. वह कई शतक लगाएं! उनके दिल के साथ-साथ उनका करियर भी लंबे समय तक फलता-फूलता रहे.'


केकेआर ने भी की तारीफ


गुरबाज आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हैं. केकेआर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. केकेआर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान में हेरात भूकंप के पीड़ितों के लिए पैसा जुटाने के अथक प्रयास से लेकर विदेशी भूमि में दयालुता के इस कार्य तक-आप हम सभी को प्रेरित करते हैं. भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे, जानी.'


यह भी पढ़ें: इस अफगानी बल्लेबाज ने दिखाई दरियादिली, सड़क पर सो रहे गरीबों को दिवाली मनाने के लिए बांटे पैसे