Shashi Tharoor On Cow Hug Day: काउ हग डे की अपील वापस लिए जाने पर शनिवार (11 फरवरी) को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड पर तंज कसा है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, ''मेरा मानना है कि मौखिक निर्देश दिया गया था कि वेलेंटाइन डे पर लोगों को अपने साथी (Guy) को गले लगाने दो, लेकिन हिंदी राष्ट्रवादी ने आखिरी शख्द ‘Guy’ को ‘Gaay’ सुन लिया.'' उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार अपने खर्च पर किए गए चुटकुलों से डर गई थी या यह केवल कायरता थी? भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने उस नोटिस को वापस ले लिया जिसमें उसने लोगों से 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील की थी. नोटिस में कहा गया था कि गायों को गले लगाने से भावनात्मक संपन्नता आएगी और इससे सामूहिक प्रसन्नता बढ़ेगी.
क्या मामला है?
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने लोगों से 'वेलेंटाइन डे को 'काउ हग डे' (गाय को गले लगाने के दिवस) के रूप में मनाने का आग्रह करते हुए एक नोटिस जारी किया था, लेकिन इसे अब वापस ले लिया गया है. इसको लेकर कई लोग मीम्स बनाकर इसका मजाक उड़ा रहे हैं.
किसका आइडिया है?
कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने भी काउ हग डे की अपील वापस लिए जाने के बाद शुक्रवार (10 फरवरी) को कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि यह किसके दिमाग की उपज थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सबसे पहले यह बताओ कि आडिया किसका था?’’
ये भी पढ़ें- Cow Hug Day Or Valentine's Day: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन काउ हग डे मनाने की अपील सरकार ने वापस ली