मुंबई: महाराष्ट्र में आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह शाम करीब 6 बजे शुरू होगा. शपथग्रहण समारोह में तीनों दलों शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस से दो-दो नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. बड़ी बात यह है कि राज्य में सिर्फ एक उप मुख्यमंत्री होगा और वो एनसीपी से होगा. सरकार गठन को लेकर बैठक के बाद वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि बैठक में तीनों दलों के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है.
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस बैठक में मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा हुई. गुरुवार को उद्धव ठाकरे के साथ ही हर दल के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में एक ही उपमुख्यमंत्री होगा और वह एनसीपी का होगा. वहीं विधानसभा का स्पीकर कांग्रेस से होगा. तीन दिसंबर तक पूरा मंत्रिमंडल शपथ ले लेगा. सूत्रों के मुताबिक बुधवार की बैठक में अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाने पर चर्चा हुई. एनसीपी नेता जयंत पाटिल का नाम भी आगे है. अंतिम फैसला शरद पवार लेंगे.
सोनिया गांधी से मिलकर आदित्य ठाकरे ने दिया न्योता
उधर मुंबई में जारी बैठक के बीच आदित्य ठाकरे दिल्ली आए. पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें शपथग्रहण में आने का न्योता दिया. आदित्य ठाकरे ने कहा कि वे सबकी शुभकामनाएं लेने आए हैं. सोनिया गांधी के यहां से निकल कर वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के यहां पहुंचे.
शिवसेना को मुख्यमंत्री के अलावा 14 मंत्री पद- सूत्र
उधर सूत्रों ने कहा कि नई सरकार में शिवेसना को मुख्यमंत्री के अलावा 14 मंत्री पद मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को एक उप मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रीपद दिये जा सकते हैं. महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. 288 सदस्यीय विधानसभा में मंत्रियों की संख्या 15 प्रतिशत (कुल सदस्य संख्या का) से अधिक नहीं हो सकती. मौजूदा विधानसभा में शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस की सरकार करीब 80 घंटों के भीतर गिर गई. अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके कुछ ही देर बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी सीएम पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि अब उनके पास आंकड़ें नहीं है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सर्वसम्मति से उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना.
यह भी देखें