तिरुवनंतपुरम: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु चंदा जुटाने के लिए कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस घिरती नजर आ रही है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां तक कह दिया है कि कांग्रेस आरएसएस का सहयोग कर रही है.


पिनराई विजयन ने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी के बीच अंतर कम हो रहा है. पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान किया. फिर केरल में कांग्रेस के एक विधायक ने भी यही किया. कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि उनका ये कदम आरएसएस का सहयोग करने जैसा है."


दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर के लिए दान किए इतने लाख
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के नाम एक लाख 11 हजार 111 रुपये दान किए हैं. दिग्विजय सिंह ने मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा था, ‘‘अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम सभी ने स्वागत किया है किन्तु मंदिर निर्माण के लिए न्यास का जो गठन किया गया है उसमें सनातन धर्म के प्रमुख शंकराचार्यों में से किसी एक को भी सम्मिलित नहीं किये जाने पर मुझे एतराज रहा है. फिर भी मैं चाहूंगा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण यथाशीघ्र हो.’’


राम मंदिर निर्माण के लिए एक हजार करोड़ से अधिक एकत्र
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के वास्ते चंदा एकत्र करने के लिए पिछले महीने शुरू हुए अभियान में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि इकट्ठा हो चुकी है. मंदिर निर्माण का कामकाज देखने वाले न्यास के एक सदस्य ने यह जानकारी दी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर चंदा दिया है.


उन्होंने कहा कि तीन बैंकों में न्यास के खातों में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है. विश्व हिंदू परिषद के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए चंदा एकत्र कर रहे हैं. राम मंदिर न्यास ने इस कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते खोले हैं.


ये भी पढ़ें-
राजनीतिक संकट के बीच आज पुदुच्चेरी के दौरे पर राहुल गांधी, अल्पमत में है नारायणसामी सरकार


टूलकिट कांड में सातवां नाम आया सामने, धालीवाल की सहयोगी अनिता लाल भी पुलिस के रडार पर