नई दिल्ली: कर्नाटक में बीजेपी के सबसे बड़े दल बन कर उभरने के साथ ही गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी ने आज कांग्रेस को राहुल गांधी को अपने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में पेश करना छोड़ देने की नसीहत दी.


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे पर मुहर करार देते हुये वघानी ने कहा कि कांग्रेस को आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि उसे दूसरे कार्यकाल के लिए जनादेश क्यों नहीं मिला.


आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था. आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था.


गांधीनगर में पत्रकारों से वघानी ने कहा , ‘‘ परिणाम दर्शाते हैं कि लोगों ने कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है. मैं गुजरात के साथ - साथ कांग्रेस की अन्य राज्य इकाइयों से अनुरोध करता हूं कि राहुल गांधी के साथ अपने संबंधों को तोड़ लें. अन्यथा पार्टी की रही सही साख भी चली जाएगी. ’’


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ यहां भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में वघानी ने कहा , ‘‘ राहुल गांधी ने खुद को 2019 के लिए प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया. मैं कांग्रेस से गुजारिश करता हूं कि उन्हें हटा दें और किसी ऐसे व्यक्ति को लाएं जो मोदी के करिश्मे की टक्कर का हो . यह प्रधानमंत्री प्रत्याशी मोदी के सामने पूरी तरह विफल हो जाएगा. ’’