नई दिल्लीः मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में अपनी जीत से उत्साहित कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी कर रही है और इसके बाद बीजेपी पर भी जमकर हमलावर है. आज कांग्रेस ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बीजेपी के ही स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए उसपर तंज कसा है. भारत के नक्शे में कांग्रेस की सरकार जहां जहां है या बनने जा रही है उसको नीले रंग में दिखाते हुए लिखा गया है-इंडिया का नया स्वच्छ भारत अभियान.
गौरतलब है कि ऐसे ही बीजेपी भारत के झंडे में केसरिया रंग से उन राज्यों को दिखाते हुए आती रही है जहां बीजेपी की सरकार है. अब इसी तर्ज पर कांग्रेस ने तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राज को नीले रंग से दिखाया है. खास बात ये है कि देश के नक्शे में पूरा मध्य भाग कांग्रेस ने नीले रंग में रंगा दिखाया है जिसमें पंजाब भी शामिल है.
देश का मध्य भाग इन विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के रंग में रंगा दिखाई देता था पर अब इस पर कांग्रेस का कब्जा है. ये बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका है. तीनों राज्यों में से दो राज्य मध्य प्रदेश में 15 सालों से बीजेपी का राज था और छत्तीसगढ़ में 2004 से बीजेपी के रमन सिंह मुख्यमंत्री थे.
वहीं तीनों राज्यों के नए सीएम के नामों को लेकर कांग्रेस पार्टी में मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने राजस्थान में अशोक गहलोत को सीएम पद की कमान देने का मन लिया है और छत्तीसगढ़ में टी एस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. वहीं कमलनाथ को मध्य प्रदेश का सीएम बनाए जाने की चर्चा है.
सीएम चेहरे पर फैसला जल्द, सिंधिया और पायलट के समर्थकों का कांग्रेस दफ्तर के बाहर हंगामा
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बचपन में जादू दिखाया करते थे अशोक गहलोत