रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस की हालत को दयनीय बताते हुए कहा है कि उनकी सरकार राज्य में 65 से अधिक सीटों पर जीत के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. सीएम ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि देश की राजनैतिक परिस्थितयों में तेजी से परिवर्तन आ रहा है. साल 2014 में लोकसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस की आंख खोलने के लिए पर्याप्त है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की साहसिक और दूर दृष्टि के बल पर कांग्रेस मुक्त भारत की परिकल्पना को जल्द साकार किया जा सकेगा. बीजेपी के सुशासन का परिणाम है कि आज देश के 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है.
सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि जब-जब सदन में मेरे द्वारा भाषण दिया जाता है तो कांग्रेस या कांग्रेस समर्थन वाला एक राज्य कम हो जाता है. पिछले साल बिहार, अभी हाल ही के चुनाव में हिमाचल और अब आने वाले समय में कर्नाटक से कांग्रेस की विदाई तय है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर ऐसे ही जनता को छलने वाली राजनीति करती रही तब जल्द ही उसकी राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता भी समाप्त हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र की गरिमा को समाप्त कर जातिवाद की राजनीति को बढ़ाने का काम किया है. कांग्रेस ने कई राज्यों में धारा 356 का इस्तेमाल कर इमरजेंसी लगा कर अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया है.
जनता से मिले विश्वास को भी कांग्रेस ने हमेशा दरकिनार करते हुए अपने फायदे के लिए कई राज्यों में हर दो-दो साल में मुख्यमंत्री को बदलने का रिकार्ड कायम किया. सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी जाति, पक्ष-विपक्ष की राजनीति नहीं की है.
रमन सिंह ने कहा कि आज देश के पास एक सशक्त नेतृत्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. देश की जनता का बीजेपी के प्रति विश्वास बढ़ रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी.
इससे पहले विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य में पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. किसानों की अनदेखी की जा रही है.
सिंहदेव ने कहा कि राज्य में आदिवासियों की जमीनों को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्यपाल से असत्य कथन कहलवाया गया है.