Rahul Gandhi T-shirt: कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रही है. आज इस यात्रा का आज तीसरा दिन है. इस दौरान आज बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी की टी-शर्ट की तस्वीर शेयर कर उनपर हमला बोला था. बीजेपी ने राहुल की टी-शर्ट की ब्रैंड और कीमत बताते हुए फोटो शेयर की थी. जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये है. बीजेपी ने साथ ही भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए ट्वीट में के साथ लिखा कि, 'भारत देखो.'
बीजेपी के इस हमले पर अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि, "अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो, बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी, बताओ करनी है बीजेपी?"
कांग्रेस सांसद ने भी साधा निशाना
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी बीजेपी को जवाब दिया. उन्होंने बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा कि, "ऐसे तो तरस आता है. कन्याकुमारी-कश्मीर, अब तक की सबसे बड़ी भारत जोड़ो यात्रा का जवाब, केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के पास एक 'टी-शर्ट' है. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में जब एक दल देश को एकजुट कर रहा है तो बांटने वाला दल अभी भी टी-शर्ट और खाकी निक्कर में लटका है, डर अच्छा लगा."
राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाए आरोप
इससे पहले आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीसी करके बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने लोगों को देश की संस्थाओं में नियुक्त किया है. राहुल गांधी ने कहा कि, "वे उन लोगों पर दबाव डालते हैं जो उनके खिलाफ हैं. हम राजनीतिक दलों से लड़ने के आदी हैं, लेकिन अब लड़ाई पार्टियों के बीच नहीं है. ये मुकाबला भारतीय ढांचे और विपक्ष के बीच है. यह एक आसान लड़ाई नहीं है और बहुत सारे लोग लड़ना नहीं चाहते हैं."
बता दें कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 150 दिनों में करीब 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ये यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निकाली जा रही है.
ये भी पढ़ें-
जब राहुल गांधी से पूछा गया क्या आप होंगे कांग्रेस के अध्यक्ष? जानें क्या दिया जवाब