नई दिल्ली: हिंदी सीखने के महत्व पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू की आलोचना की और उन्हें अपना उपदेश नहीं देने तथा अपनी पार्टी के संकीर्ण विचारों से देश को बेवकूफ नहीं बनाने को कहा.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''कितना आश्चर्यजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि वेंकैया नायडू अंग्रेजी में हिंदी के महत्व पर हमें उपदेश दे रहे हैं. हम भाजपा नेता को सलाह देना चाहेंगे कि अपने संकीर्ण विचारों से देश को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए और समझ लीजिए कि कोई भी व्यक्ति हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी के महत्व को कम नहीं कर सकता.'' उन्होंने कहा कि भारत की मजबूती संस्कृतियों, भाषाओं और विचारधाराओं की विविधता में निहित है, जिसमें सभी को समाहित करने की क्षमता भी है.

गौरतलब है कि नायडू ने कहा था कि, ''राष्ट्र भाषा'' हिंदी सीखना आवश्यक है क्योंकि देश के अधिकतर लोग इसी भाषा में बोलते है. उन्होंने मातृभाषा के प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया था.''