नई दिल्लीः निर्मला सीतारमण को वित्तमंत्री बनने पर बधाई देने के दो दिन बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना का आधिकारिक ट्विटर हैंडल गायब है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर दिव्यास्पंदना को सर्च करने पर लिखकर आता है, 'सॉरी, दैट पेज डजंट एग्जिस्ट' (माफ कीजिए, यह पेज उपलब्ध नहीं है). हालांकि उनके ट्विटर अकाउंट के गायब होने की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
उन्होंने 31 मई को अपना आखिरी ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, "वित्तमंत्री बनने के लिए बधाई निर्मला सीतारमण. इससे पहले इस विभाग को किसी महिला ने संभाला था तो वह इंदिरा गांधी थीं (1970) - हम महिलाओं को इस पर गर्व है! जीडीपी बेहतर नहीं है, हमें भरोसा है कि आप अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए भरसक प्रयास करेंगी. आपको हमारा समर्थन है. शुभकामनाएं."
दिव्या स्पंदना ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस को लोगों के बीच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान दिव्या स्पंदना काफी सक्रिय थी. वह लगातार अपने ट्टीट के जरिए बीजेपी को निशाने पर रखती थी और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटी रहती थी.
सोशल मीडिया से इस तरह से दिव्या स्पंदना के चले जाने के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. हालांकि अब तक साफ नहीं है कि उनके ऐसा करने के पीछे पार्टी से कोई नाराजगी है या लोकसभा चुनाव के बाद खुद को आराम देने की एक कोशिश, लेकिन अचानक उनके ऐसा करने से साफ है कि पार्टी और दिव्या स्पंदना के बीच सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है.
ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा, FIR दर्ज