कांग्रेस सोशल मीडिया पर और बढ़ाएगी पैठ, राहुल बोले- ट्रोल आर्मी के खिलाफ लड़ाई जरूरी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘सोशल मीडिया वॉरियर’ कैंपेन को लेकर ट्वीट कर कहा कि ट्रोल आर्मी आज की तारीख में लोगों में नफरत फैला रहे हैं. हमें इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है.
![कांग्रेस सोशल मीडिया पर और बढ़ाएगी पैठ, राहुल बोले- ट्रोल आर्मी के खिलाफ लड़ाई जरूरी Congress social media warriors campaign to recruit 50000 workers कांग्रेस सोशल मीडिया पर और बढ़ाएगी पैठ, राहुल बोले- ट्रोल आर्मी के खिलाफ लड़ाई जरूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/02012503/Rahul-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस सोशल मीडिया पर अपनी पैठ और मजबूत करने की योजना में है. आज पार्टी ने पांच लाख ‘सोशल मीडिया वॉरियर’ तैयार करने के मकसद से कैंपेन की शुरुआत की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारत को अहिंसक योद्धाओं की जरूरत है जो सच्चाई और सद्भाव के लिए लड़े.
राहुल गांधी ने वीडियो में कहा कि ट्रोल आर्मी आज की तारीख में लोगों में नफरत फैला रहे हैं. इसके लिए पैसे दिए जा रहे हैं. हमें इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है.
राहुल गांधी ने कहा कि ये टीम न्याय के लिए लड़ने वालों योद्धाओं की होगी. यह नफरत औक हिंसा की सेना नहीं होगी. यह एक सेना है जो भारत के विचार का बचाव करेगी.
इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने इस अभियान की शुरुआत की.
India needs non violent warriors to fight for truth, compassion & harmony. You are central to defending the idea of India.
Come, #JoinCongressSocialMedia in this fight. India needs you! pic.twitter.com/DhBsHMKU22 — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2021
इस मौके पर बंसल ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य है कि पांच लाख सोशल मीडिया वॉरियर बने. इनके माध्यम से देश के सामने खड़े मुद्दों को उठाया जाएगा. इसके साथ ही इन वरियर के माध्यम से विचारों और सिद्धांतों की बात होगी.’’
खेड़ा ने कहा, ‘‘हम काडर आधारित पार्टी नहीं, बल्कि हम मुद्दा आधारित पार्टी हैं. हम लोगों के मुद्दे पहले भी उठाते रहे हैं और आगे भी उठाएंगे. इसी भावना के साथ से यह अभियान आरंभ किया जा रहा है.’’
रोहन गुप्ता ने दावा किया, ‘‘लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाया जा रहा है और उनके (सरकार के) खिलाफ आवाज उठाने वालों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि हम इसका जवाब दें और देश को बचाएं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम चुप नहीं बैठ सकते. यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम देश की आवाज बुलंद करें. इसीलिए हम यह अभियान आरंभ कर रहे हैं. हम हर युवा को मंच प्रदान करना चाहते है. हम इस अभियान को एक महीने तक चलाएंगे ताकि देश भर से लोग इसके साथ जुड़ें.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)