Sonia Gandhi On Rajiv Gandhi: दिल्ली के जवाहर भवन ऑडिटोरियम में रविवार (20 अगस्त) को राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ''अलगाव, नफरत, कट्टरता, पक्षपात की राजनीति को बढ़ावा देने वाली ताकतें आज सत्ता में हैं.'' पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार प्रदान करने के कार्यक्रम में बोलते हुए सोनिया गांधी ने यह टिप्पणी की.
सोनिया गांधी ने कहा कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है जिन्होंने शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में विशेष योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि ये विषय अब और अधिक महत्वपूर्ण हैं जब "नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने वाली ताकतें" सक्रिय हैं.
'कम समय में अनगिनत उपलब्धियां हासिल कीं'
राजीव गांधी के शासन की सराहना करते हुए सोनिया ने कहा, ''राजीव गांधी का राजनीतिक जीवन बहुत क्रूर तरीके से समाप्त हुआ लेकिन देश की सेवा करने के लिए मिले कम समय में उन्होंने अनगिनत उपलब्धियां हासिल कीं. वह देश में मौजूद विविधता की सुरक्षा और संरक्षण के समर्थक थे. उनकी व्यक्तिगत और राजनीतिक विरासत से यह स्पष्ट है कि वह इस तथ्य के प्रति बहुत संवेदनशील थे कि देश की धार्मिक, जातीय, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाकर ही भारत की एकता को मजबूत किया जा सकता है."
कार्यक्रम में बोलते हुए सोनिया ने कहा कि राजीव गांधी सभी प्रकार की सांप्रदायिकता के खिलाफ थे. जब आंध्र प्रदेश में दंगे हुए थे तो गांधी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने को कहा था. राजीव गांधी आदिवासी समुदायों से उनके मुद्दों को सुलझाने के लिए मिलते थे जिससे जमीनी स्थिति के अनुसार योजनाएं बनाई जा सके.
'महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए थे प्रतिबद्ध'
सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि राजीव गांधी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध थे. उन्होंने पंचायतों और नगरपालिकाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा, 1989 के संसदीय चुनावों में पहली बार 18 साल के युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया गया, जिनमें आधी महिलाएं थीं.
राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार 2020-21 राजस्थान में महिलाओं के लिए आवासीय संस्थान वनस्थली विद्यापीठ को दिया गया. सोनिया गांधी ने कहा कि संस्था राजीव गांधी के सिद्धांतों और विचारों पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: INDIA Alliance Logo: मुंबई बैठक में 'इंडिया' गठबंधन को मिलेगा नया लोगो! बढ़ सकते हैं कुनबे में नए दल