Congress on 26/11: मनीष तिवारी की किताब पर सियासत तेज, बीजेपी के आरोपों पर बोली कांग्रेस- हमारी ही सरकार ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए
Congress On 26/11: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये मनीष तिवारी के निजी विचार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही थी जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे.
Congress On 26/11: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब को लेकर सियासी गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया है. मुंबई हमलों के संदर्भ में मनीष तिवारी की किताब को लेकर बीजेपी के हमले के बाद कांग्रेस ने भी जवाब दिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि मुंबई में 26/11 हमले के दौरान उस वक्त की यूपीए सरकार ने बहुत कड़ा कदम उठाया था. उस वक्त की सरकार ने पाकिस्तान को पूरी तरह से अलग थलग कर दिया था और पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी थी. सरकार ने उस वक्त किसी तरह की स्ट्राइक नहीं की क्योंकि इसके काफी विनाशकारी परिणाम हो सकते थे.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने निजी विचार बताया
इसके अलावा मनीष तिवारी की किताब को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी एक तरह से सफाई दी है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये मनीष तिवारी के निजी विचार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही थी जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी किताब में सवाल उठाते लिखा है कि 26/11 के हमले के वक्त देश को त्वरित और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. इस बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया.
मनीष तिवारी ने क्या लिखा था?
मनीष तिवारी ने अपनी आने वाली किताब 10 Flash Points, 20 Years में सवाल उठाते हुए लिखा है कि 26/11 के हमले के वक्त देश को त्वरित और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने लिखा, ‘’एक वक्त आता है, जब कार्रवाई शब्दों से ज्यादा बोलती है. 26/11 वह समय था, जब कार्रवाई होनी चाहिए थी.’’इतना ही नहीं अपनी किताब में मनीष तिवारी ने मुंबई हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से करते हुए कहा है कि भारत को उस समय अमेरिका की तरह ही जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी.
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
मनीष तिवारी की किताब को लेकर बीजेपी ने कहा कि इस तथ्य के बाद साफ हो गया कांग्रेस की जो सरकार थी वो निठल्ली, निकम्मी थी, लेकिन राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भारत की अखंडता की भी उनको चिंता नहीं थी. आज कांग्रेस शासन में मंत्री रहे मनीष तिवारी जी ने स्वीकारा है कि उनकी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा को दांव पर लगा दिया था.’’बीजेपी ने आगे कहा कि कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी , राहुल गांधी क्या इस पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे?