गोवा कांग्रेस में फूट: 15 में से 10 विधायकों का BJP में विलय, आज अमित शाह से मिलेंगे बागी विधायक
कांग्रेस के 10 विधायकों के बीजेपी में विलय की घोषणा के बाद विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 27 हो गई है. राज्य में विधानसभा की 40 सीटें हैं.
पणजी: गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों ने सत्तारूढ़ बीजेपी में विलय का फैसला किया है. सूबे में कांग्रेस के 15 विधायक हैं, जिसमें से 10 विधायकों ने कल विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात करके बीजेपी में विलय की घोषणा की. बागी रुख अपनाने वाले विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल हैं. आज सभी बागी विधायक बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
पार्टी के लोगों को जोड़ कर नहीं रख पा रहे पूर्व सीएम- कावलेकर
बीजेपी में विलय को लेकर गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकात कावलेकर ने कहा, ‘’दो तिहाई बहुमत होने के बाद हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने आए हैं. साल 2017 के चुनाव में दूसरी बड़ी पार्टी बनने के बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई. गोवा में कांग्रेस के पूर्व सीएम पार्टी के लोगों को जोड़ कर नहीं रख पा रहे हैं, जिससे हमारे विधायक भी काफी नाराज़ हुए हैं,’’
हम सभी अपनी मर्ज़ी से बीजेपी में शामिल हुए- कावलेकर
चंद्रकात कावलेकर ने आगे कहा, ‘’विपक्ष का नेता होने के नाते मुझे भी इस बात से काफी परेशानी थी. हम सभी अपनी मर्ज़ी से बीजेपी में शामिल हुए हैं, क्योंकि हमें भी पता था कि विपक्ष में रहकर हम अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते.’’
10 Goa Congress MLAs that had merged with Bharatiya Janata Party (BJP), yesterday, arrive in Delhi along with Chief Minister Pramod Sawant. They will meet BJP President Amit Shah & Working President JP Nadda, later today. pic.twitter.com/emGVfxWN9c
— ANI (@ANI) July 11, 2019
वे बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए हैं- सीएम प्रमोद सावंत
वहीं, इस पूरे मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है, ''विपक्षी नेता के साथ 10 कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी में विलय किया है. बीजेपी की ताकत अब बढ़कर 27 हो गई है. वे राज्य और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए हमारे साथ आए हैं. उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी है, वे बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए हैं."
गोवा विधानसभा का समीकरण
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 17, कांग्रेस के 15, जीपीएफ के 3, एमजीपी का एक, एनसीपी के दो और 2 निर्दलीय विधायक हैं. कांग्रेस के 10 विधायकों के बीजेपी में विलय की घोषणा के बाद विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 27 हो गई है. कांग्रेस के विधायकों के विलय के बाद विधानसभा में पार्टी विधायकों की संख्या मात्र पांच रह गई है.
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक: कांग्रेस के 2 और विधायकों का इस्तीफा, MLA सुधाकर के साथ कांग्रेस नेताओं ने की मारपीट
बीजेपी MLA कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन पार्टी से निलंबित, तमंचे के साथ डांस करता वीडियो हुआ था वायरल
IND vs NZ: जानिए, विश्व विजेता बनने निकला भारत विकेट दर विकेट विकेट कैसे हारा, यहां है पूरी जानकारी
धोनी के संन्यास पर बोले कोहली- उन्होंने अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा है