BJP Vs Congress: कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने एक टीवी डिबेट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दो राज्यों को छोड़कर बाकी जगह उसकी सरकार हथकंडों के सहारे है. उन्होंने कुछ राज्यों के नाम भी गिनाए. उनका इशारा गठबंधन या जोड़तोड़ की राजनीति की ओर था. डिबेट में ही शामिल लेखिका शुभ्रास्था ने कांग्रेस प्रवक्ता पर पलटवार किया. उन्होंने पूछ लिया कि 2024 के चुनाव में क्या कांग्रेस बगैर बैसाखियों के सरकार बना लेगी?  


दरअसल, 2024 के आम चुनाव को लेकर मोर्चेबंदी के मुद्दे पर टीवी डिबेट हो रही थी. साथ ही कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं के बारे में प्रश्न पूछा गया, क्योंकि बुधवार (18 जनवरी) को पंजाब में कांग्रेस शासन में वित्त मंत्री रह चुके मनप्रीत सिंह बादल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. वहीं, डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता से हाल के चुनावों को लेकर रिपोर्ट कार्ड भी पूछा गया. कांग्रेस नेता अभय दुबे ने अपनी बात रखते हुए डिबेट के एक हिस्से में बीजेपी पर हथकंडों से हथियाई हुई सरकारों का आरोप लगाया. 


क्या कहा कांग्रेस प्रवक्ता ने? 


कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''गुजरात और उत्तर प्रदेश को छोड़ दो तो हथकंडों से हथियाई हुई सरकार है सब जगह, सब जगह एक बैसाखी के सहारे हैं. महाराष्ट्र में देख लो, मध्य प्रदेश में देख लो, कर्नाटक में देख लो, जहां-जहां बहुमत में नहीं थे वहां संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके सरकार बनाई.'' कांग्रेस प्रवक्ता की इस बात के जवाब में लेखिका शुभ्रास्था ने लंबा-चौड़ा जवाब दिया. 


शुभ्रास्था ने ऐसे किया पलटवार


लेखिका शुभ्रास्था ने कहा, ''अभय जी आप जानते हैं कि मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं क्योंकि आप इतनी विषम परिस्थिति में भी कांग्रेस को डिफेंड कर रहे हैं लेकिन मैं एक चीज आपसे पूछना चाहती हूं कि अभी आपने एक शब्द यूज किया कि 'उत्तर प्रदेश और गुजरात को छोड़ दें तो बाकी जगह बीजेपी की सरकारें हथकंडों के सहारे चल रही हैं.' एक मिनट मैं आपकी बात मान लूं, क्या आप 2024 में बैसाखियों के सहारे चुनाव लड़ना चाहते हैं? दम है तो आप कह दीजिए कि हमें थर्ड फ्रंट नहीं बनाना, हम थर्ड फ्रंट का हिस्सा नहीं बनना चाहते, हमें किसी की बैसाखी की कोई जरूरत नहीं है, हमारी रीढ़ की हड्डी और राहुल गांधी जी का प्रचंड तपो-तेजस इतना ज्यादा आप लोगों के डीएनए में रचा बसा है कि उन्हीं के तेज से चुनाव जीत जाएंगे, कहिए न.''


बता दें कि यह डिबेट न्यूज-18 इंडिया चैनल पर बुधवार (18 जनवरी) को हो रही थी. पैनल में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: '...चाहता है कि सामने वाला विराट कोहली और ऐश्वर्या राय की तरफ देखे', आखिर राहुल गांधी ऐसा क्यों बोले? जानें