Congress On Inflation: 'पहले थाली से रोटी छीनी, अब सब्जियों की थी बारी', गौरव वल्लभ का केंद्र सरकार पर निशाना
Congress On Inflation: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि जून 2022 में सब्जियों के भाव जून 2021 की तुलना में 17.37% बढ़े हैं.
Gourav Vallabh On Retail Inflation Rate: महंगाई को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सब्जियों के भाव तेजी से बढ़े हैं. गौरव वल्लभ ने ट्वीट करके लिखा कि, "पहले थाली से रोटी छीनी, अब सब्जियों की बारी थी. आटे पर 5% जीएसटी (GST) लगाने के बाद, जून 2022 में सब्जियों के भाव जून 2021 की तुलना में 17.37% बढ़े हैं."
उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि, "खुदरा मुद्रास्फीति के बारे में कुछ चौंकाने वाले तथ्य- पिछले 33 महीनों के लिए 4% के मध्यम अवधि के लक्ष्य से अधिक, 6 महीने के लिए 6% की ऊपरी सीमा से ऊपर, पिछले 3 महीनों का औसत 7.3% रहा. आगे क्या मोदी सरकार? मुद्रास्फीति लक्ष्य के लक्ष्य पोस्ट को 10% पर शिफ्ट करें?"
आज जारी हुए हैं महंगाई दर के आंकड़े
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जून 2022 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक जून में खुदरा मुद्रास्फीति 7.01 प्रतिशत रही जबकि एक महीने पहले मई में यह 7.04 प्रतिशत थी. मंहगाई दर में मामूली गिरावट हुई है, हालांकि ये लगातार छठा मौका है, जब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य सीमा से ऊपर है.
अनाज और उसके उत्पादों की कीमतें बढ़ी
अप्रैल के महीने में खुदरा मंहगाई दर 7.79 फीसदी रही थी. खाद्य महंगाई दर जून में 7.75 फीसदी रही है, जो मई महीने में 7.97 फीसदी थी. वहीं एक साल पहले जून 2021 में खुदरा मुद्रास्फीति 6.26 प्रतिशत रही थी. आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों की मुद्रास्फीति इस साल जून में घटकर 17.37 प्रतिशत पर आ गई जो मई में 18.26 प्रतिशत थी. वहीं अनाज और उसके उत्पादों की कीमतें जून में बढ़कर 5.66 प्रतिशत पर पहुंच गईं जो इससे पिछले महीने में 5.33 प्रतिशत पर थीं.
रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर है महंगाई दर
ईंधन श्रेणी की भी मुद्रास्फीति भी बढ़कर 10.39 प्रतिशत हो गई. इससे पूर्व मई महीने में यह 9.54 प्रतिशत थी. इसके अलावा फलों की कीमतें भी चढ़कर 3.10 प्रतिशत पर पहुंच गईं. इससे पिछले महीने में यह 2.33 प्रतिशत थी. रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation Rate) पूर्वानुमान को 5.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत किया हुआ है. खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी 2022 से ही आरबीआई के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-