उन्होंने लिखा, "72 फीसदी लोगों ने बताया कि प्रति व्यक्ति आय में सिर्फ ज़ीरो फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. तो वहीं 79.2 फीसदी लोगों ने बताया कि महंगाई ने कमर तोड़ रखी है. इसके अलावा 68.5 फीसदी लोगों का मानना है कि रोजगार की हालत खराब है. इस कड़ी में 68 फीसदी लोगों ने आर्थिक हालत चिंताजनक बताए हैं."
बता दें कि आरबीआई ने मई में देश के 6 मेट्रो शहरों पर एक सर्वे कराया था. यह सर्वे देश की अर्थव्यवस्था पर देश वालों की राय जानने के लिए किया गया था. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद शामिल हैं. इस सर्वे में लोगों से चार पैमानों पर राय ली गई थी. जिसमें बताया गया है कि रोजगार, महंगाई, आय और खर्च में बीते चार सालों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसमें सभी लोगों की अलग-अलग राय सामने आई हैं.
सर्वे में शामिल 50.8 फीसदी लोगों का कहना है कि एक साल में प्रति व्यक्ति आय बढ़ सकती है. तो वहीं 38.9 फीसद लोगों को ऐसी कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है और बचे 10.3 फीसदी लोगों ने कहा कि एक साल में प्रति व्यक्ति आय में कमी आ सकती है.