कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा पाए गए कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में ही किया क्वारंटीन
देश में कोरोना वायरस के 1,18,447 मामले हैं, जिनमें 66,330 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3583 तक पहुंच गया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा कोरोना वायरस से पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए खुद के वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है. संजय ने बताया है कि क्योंकि उनमें कोरोना के लक्षण खुलकर सामने नहीं आए हैं, इसलिए वो अगले 10-12 दिनों तक खुद को घर पर ही क्वारंटीन में रखेंगे.
संजय झा ने ट्वीट में लोगों को नसीहत भी दी है कि लोग कोरोना वायरस के फैलने को हल्के में न लें. सभी इसके चपेट में आ सकते हैं. बता दें कि संजय झा अक्सर टेलिविज़न डिबेट में मज़बूती के साथ कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखते नज़र आते रहे हैं.
गौरतलब है कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. भारत में भी पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर चुका है. देश में कोरोना वायरस के 1,18,447 मामले हैं, जिनमें 66,330 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3583 तक पहुंच गया है, जबकि 48,533 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.