नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है तो वहीं गोवा में कांग्रेस ने उसकी सत्ता को चुनौती दे दी है. कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए सूबे की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को खत लिखा है. कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा है कि उनके पास बहुमत नहीं है.
गोवा कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. गोवा कांग्रेस का कहना है कि राज्य में चल रही बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है. कांग्रेस ने अपने पत्र में बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा की मौत का हवाला देते हुए कहा है कि पहले से ही अल्पमत में चल रही सरकार का समर्थन और कम हो गया है.
बता दें कि इससे पहले भी कई बार कांग्रेस यह कह चुकी है की राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें हटाकर किसी और को सीएम बनाया जाना चाहिए या फिर कांग्रेस को मौका दिया जाए. कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे के बाद गोवा बीजेपी ने पणजी ऑफिस में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई.
गौरतलब है कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है और उसके पास 14 विधायक हैं. जबकि बीजेपी के पास 13 विधायक हैं. जिसे महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फार्वड पार्टी के 3 और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है.
यहां देखें इस खबर से संबंधित वीडियो