नई दिल्ली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी के बीच गठबंधन को ‘बीजेपी के इशारे पर हुई डील’ करार दिया और कहा कि इससे कांग्रेस को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.


उन्होंने कहा, ‘‘बसपा की हमसे बातचीत चल रही थी, लेकिन अब उन्होंने जोगी से समझौता किया है. यह उनका फैसला है और हमें कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता यह चाहते थे कि हमें किसी से गठबंधन नहीं करना है. इसी हिसाब से हमने तैयारी की है. जहां तक नफे-नुकसान का सवाल है तो हमें इससे कोई नुकसान नहीं होगा.’’

मायावती का कांग्रेस को बड़ा झटका: MP में 22 उम्मीदवार घोषित, छग में अजीत जोगी से किया गठबंधन

पुनिया ने कहा, ‘‘संविधान में परिवर्तन की बात करने वालों के साथ जोगी हैं. कांग्रेस में रहते हुए भी जोगी बीजेपी के इशारे पर काम करते थे.’’  उन्होंने दावा किया, ‘‘बीजेपी का बड़ा खेल है. यह पूरी डील बीजेपी के इशारे पर हुई है. लेकिन कोई भी गठबंधन जनभावनाओं से बड़ा नहीं हो सकता. इस बार छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. यह नतीजा नहीं बदलने वाला है.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या इसका बसपा के साथ लोकसभा चुनाव के गठबंधन की संभावना पर असर होगा तो पुनिया ने कहा, ‘‘ इनका गठबंधन विधानसभा चुनाव के लिए है. लोकसभा के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व के स्तर पर कोई फैसला होगा.’’

पढ़ें देश और दुनिया की बड़ी खबरें-


यह भी पढ़ें-


गली-गली में शोर है चौकीदार चोर है: राहुल गांधी


क्या राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा के अनुभव पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाए?


अरुण जेटली का आरोपः राहुल गांधी 'मसखरे राजकुमार' हैं, उनकी कही एक-एक बात झूठी


RSS प्रमुख भागवत ने गोलवलकर की बातों से बनाई दूरी, बताया कैसा होगा 'भविष्य का भारत'- पढ़ें, 15 बड़ी बातें