मनमोहन सिंह पर BJP के गमछे वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- हिमंता की दिमागी हालत...
BJP Vs Congress: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कभी असमी गमोसा (गमछा) नहीं पहना. इसी को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है.
Assam Gamosa Conflict: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को लेकर दिए एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, हिमंता ने एक इंटरव्यू में कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और मनमोहन सिंह असम का गमछा नहीं पहनते थे. इसपर कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा कि वह सीएम सरमा के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार कांग्रेस हिमंता को सलाह दे रही है कि वह एक अच्छे डॉक्टर को दिखाएं.
हिमंता बिस्व सरमा ने कहा था कि नेहरू भी इस देश के प्रधानमंत्री थे, लेकिन क्या कभी किसी ने उनके गले में असम का गमोसा (गमछा) देखा है? इंदिरा गांधी और फिर मनमोहन सिंह थे जो असम से सांसद थे, लेकिन क्या आपने उन्हें किसी आधिकारिक समारोह में गमोसा (गमछा) ले जाते देखा है? हम पूछ सकते हैं कि आप 18 साल तक असम के सांसद रहे, लेकिन जिस दिन आपने शपथ ली उस दिन आप असम का गमोसा (गमछा) पहन सकते थे, हमें खुशी होती. उस समय हमें नहीं पता था कि इसमें कोई संदेश है.
बीजेपी का रिएक्शन
हिमंता बिस्व सरमा के इस दावे के बाद कांग्रेस की तरफ से कई प्रतिक्रिया आईं. पार्टी की स्टूडेंड विंग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा ने ट्वीट करते हुए मनमोहन सिंह की दो तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक में पूर्व पीएम असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के साथ दिख रहे हैं. दोनों ही तस्वीरों में मनमोहन सिंह ने गमछा पहना हुआ है.
Just for your reference I have attached two pictures of Former PM Dr. Manmohan Singh Ji wearing an Assamese Gamosa. If possible, try to act like an elected representative not like a fake news peddler.
— Anushesh Sharma (@anushesh_sharma) April 17, 2023
Also, what are your thoughts on paper leaks in Assam and increasing… https://t.co/vdPv7s0WE7 pic.twitter.com/4MTkM9pL7W
वहीं, इसके बाद सुप्रिया श्रीनेत ने भी असम के सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कहीं ऐसा न हो कि आप भूल जाएं कि आप असम के सीएम हैं न कि नॉर्थ ईस्ट के 2 रुपये के ट्रोल इंचार्ज. आपके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में हम चिंतित हैं. बार-बार आपको सलाह दे रहे हैं कि प्लीज किसी अच्छे डॉक्टर से मिलें और दिखाएं.
Himanta ji, lest you forget you are the CM of Assam not the ₹2 troll incharge of North East.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 19, 2023
Worried about your mental health, have been repeatedly advising you to see a good doctor please! https://t.co/2yvEqm2FL1
ये भी पढ़ें: