Covid in India: दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ने पर भारत सरकार भी चिंतित है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को कोरोना अलर्ट का असर दिखाई दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) मास्क (Mask) लगाकर संसद पहुंचे. वहीं, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ भी मास्क लगाए हुए नजर आए. हाल में सदन के अंदर वाणिज्‍य-उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सत्‍तारूढ़ पार्टी के बाकी सांसद भी मास्‍क पहने दिखे. हालांकि, विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से उनकी एक ऐसी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिससे पीयूष गोयल निशाने पर आ गए.


कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्‍लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने 22 दिसंबर को शाम 6 बजे दो तस्‍वीरें एक पोस्‍ट में ट्वीट कीं. उन्‍होंने लिखा, ''आज ही के दिन सदन में मास्क, सदन के बाहर नो मास्क. Hypocrisy की भी सीमा होती है!''






'हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है'


सुप्रिया के ट्वीट में पहली तस्‍वीर तब की थी, जब पीयूष गोयल समेत सभी नेता सदन में मास्‍क पहनकर बैठे थे, वहीं, सुप्रिया के ट्वीट में दूसरी तस्‍वीर सदन के बाहर की दिखाई गई, जिसमें पीयूष गोयल समेत सभी लोग बिना मास्‍क के ही नजर आ रहे हैं. इसी तस्‍वीर को द‍िखाकर कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्‍लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कैप्‍शन में लिखा, ''हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है.''


सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर बहुत से यूजर्स ने रिप्लाई किया है, जिनमें से कुछ लोग बीजेपी नेताओं को निशाने पर ले रहे हैं तो कुछ कांग्रेस के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं. कांग्रेस से जुड़े प्रतापराव ने लिखा, ''तानाशाह भी डर सकता है, सिर्फ डराने वाला चाहिए.'' 


आज दोपहर को स्वास्थ्य मंत्री की बैठक


आज (23 दिसंबर) दोपहर 3 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. उनकी बैठक में भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और मौजूदा स्थिति के अलावा आगामी तैयारियों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नए साल और आगामी त्योहारों के मद्देनजर नई सलाह जारी कर सकता है.


यह भी पढ़ें- घबराने की जरूरत नहीं! कोरोना वायरस का सब वैरिएंट XBB नहीं है खतरनाक, जानिए एक्सपर्ट की राय