Congress on BJP: 'सरकार के दबाव में आकर RBI ने बैंकों के निजीकरण की रिपोर्ट पर लिया यू टर्न'- कांग्रेस का केंद्र पर हमला
Supriya Shrinet: कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने नोटबंदी का भी जिक्र किया और इसे आरबीआई पर दबाव का सबसे बड़ा दुष्परिणाम बताया.
RBI Research Report: RBI की रिसर्च रिपोर्ट को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने बीजेपी की केंद्र सरकार घेर लिया है. इसी को लेकर आज यानी शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रिसर्च रिपोर्ट में बैंकों के निजीकरण को लेकर आगाह किया गया लेकिन, कांग्रेस द्वारा मुद्दा उठाने के बाद सरकार के दबाव में आकर RBI ने अपनी रिपोर्ट से यू टर्न ले लिया.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आरबीआई का एक बुलेटिन आया और उसमें साफ तौर पर कहा गया कि यह जो सरकारी बैंकों का अंधाधुंध निजीकरण चल रहा है, उसके बहुत ज्यादा दुष्परिणाम होंगे. सरकार के दबाव के बाद आरबीआई ने एक एक प्रेस रिलीज भी जारी की, जिसमें उन्होंने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया.
देश में थोपी गई नोटबंदी - कांग्रेस
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब आरबीई जैसी संस्था को सरकार का दबाव झेलना पड़ रहा है. इस दबाव का सबसे बड़ा दुष्परिणाम नोटबंदी के रूप में याद रखिएगा. उन्होंने कहा कि RBI कभी नहीं चाहता था कि नोटबंदी हो लेकिन, उसके मना करने के बावजूद केंद्र सरकार ने इस देश पर नोटबंदी थोप दी.
सरकारी बैंक को लेकर सरकार पर वार
कांग्रेस ने आगे सवाल करते हुए कहा कि हम यह पूछना चाहते हैं कि RBI पर दबाव क्यों बनाना पड़ा? Reserve Bank of India को 'Reverse Bank of India' क्यों बनना पड़ा? इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 27 सरकारी बैंक घटकर 12 हो चुके हैं और उसका परिणाम देश भुगतेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी बैंक सिर्फ लाभ कमाने का जरिया नहीं. लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने का काम सरकारी बैंकों ने किया है. खेतिहर मजदूर हो या किसान सबको ऋण पहुंचाने का काम सरकारी बैंकों ने किया है.
कांग्रेस की तीन बड़ी मांगे
- बैंकों के निजीकरण पर सरकार श्वेत पत्र लाकर अपनी मंशा साफ करे
- संस्थाओं पर दबाव बनाना बंद करे सरकार
- अंधाधुंध निजीकरण के परिणाम पर विचार करे सरकार
ये भी पढ़ें :
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)