Congress Press Confrence: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP national executive meet) हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जैसे गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. वहीं बैठक के दौरान ही कांग्रेस ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चीन को लेकर रणनीति को देश के साथ साझा करिए. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आज पीएम चीन पर क्लिन चिट वापस लेंगे और कुछ बोलेंगे.
पीसी में कांग्रेस ने कहा कि कल हमने पेंटोगन की रिपोर्ट साझा की जिसमें बताया गया था कि चीन ने भारत की सीमा के अंदर जो अरुणाचल में है, उसके साढे चार किमी अंदर आकर गांव बना दिया है. आज मीडिया के माध्यम से ईस्टर्न आर्मी कमांड के JOC के हवाले से चीन सड़कों का जाल बिछा रहा है. अवसंरचना कर रहा है, ऑप्टिकल फाइबर का नेटवर्क बिछा रहा है, तो ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि आज बैठक के दौरान पीएम चीन पर क्लिन चिट वापस लेने के बारे में कुछ बोलेंगे.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बात करना इसलिये भी जरूरी है क्योंकि यह सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण है. चीन के इन हड़कतों से सिलिगुड़ी कोरिडोर खतरे में आ गया है. उन्होंने कहा कि याद दिला दें कि पिछले 18 महिनों में चीन ने अलग अलग तरीके से घुसपैठ किया है. पिछले महीने उत्तराखंड में चीन ने पुल तोड़ दिया था.
चीन भूटान से बातचीत करता है और भारत सरकार चुप रहती है
कांग्रेस ने कहा कि भारत लगातार चीन की हरकतों पर चुप्पी बनाये हुए है. चीन भूटान से बातचीत करता है और भारत सरकार चुप रहती है. चीन श्रीलंका में बंदरगाह ले लेता है और मालदीव में द्वीप ले लेता है और सरकार चुप रहती है, चीन ग्वादर पोर्ट को हथिया लेता है और सरकार चुप रहती है.
कांग्रेस ने सवाल करते हुए कहा कि इतना सबकुछ के बाद भी भारत सरकार चुप क्यों हैं? भारत क्यों नहीं चीन से क्लिन चिट वापस लेकर देश को सच बता रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चीन को लेकर रणनीति को देश के साथ साझा करिए. उम्मीद करता हूं कि आज पीएम चीन पर क्लिन चिट वापस लेंगे और चीन पर कुछ बोलेंगे.
भारत को क्लिन चिट का बहुत नुकसान
कांग्रेस ने कहा कि क्लिन चिट का बहुत नुकसान हुआ. भारत का पिछले छह महीने में चीन के साथ व्यापार 67 प्रतिशत बढ़ गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वादा था देश के दुश्मन को दिखाने का लेकिन लाल आंखे देश में पत्रकारों और विपक्ष को दिखाया जाता है.
ये भी पढ़ें: