कांग्रेस का मोदी पर तंज- क्या ईंधन की कीमतों ने PM को मेट्रो में सफर करने पर मजबूर कर दिया?
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की आधारशिला रखने के लिए धौला कुआं से द्वारका तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो से सफर किया था.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली मेट्रो में सफर करने को लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने तंज कसा है. कर्नाटक कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि ''दिल्ली में उच्च ईंधन की कीमतों ने नरेन्द्र मोदी जी को दिल्ली मेट्रो का उपयोग करने के लिए मजबूर कर दिया है? या यह एक और चुनावी जुमला है?"
High Fuel prices in Delhi has forced @narendramodi ji to use Delhi Metro? Or one more election jumla? https://t.co/uiDCBqrUd1
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) September 21, 2018
मेट्रो के सफर के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, दिल्ली मेट्रो से द्वारका तक यात्रा की और वापस आया. मैं वहां स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखने के लिए गया था. पीएम मोदी के इसी ट्वीट पर कर्नाटक कांग्रेस ने तंज कसा है.
Travelled on the Delhi Metro to Dwarka, and on the way back.
I had gone there to lay the foundation stone for a state of the art convention centre. Here are pictures from the Metro. pic.twitter.com/3dCS2JHnQQ — Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2018
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की आधारशिला रखने के लिए धौला कुआं से द्वारका तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो से सफर किया था. मेट्रो अधिकारियों ने बताया था कि यह यात्रा 14 मिनट में पूरी हुई. इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की स्थापना द्वारका के सेक्टर 25 में की गई है.