प्रयागराज: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की गोडसे को देशभक्त बताने वाली टिप्पणी पर उनके माफी मांगने के बावजूद कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर मोदी सरकार और बीजेपी पर लगातार हमलावर बनी हुई है. इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर के बयानों पर खुद बीजेपी और केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए. उनके मुताबिक़ साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जो कुछ कहती हैं, वही बीजेपी की असली सोच है. वह अपने संगठन की सोच को बयां करती हैं.


कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने ये भी कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और उनकी पार्टी राष्ट्रपिता का हमेशा अपमान व अनादर करती है, क्योंकि बीजेपी गांधी के बजाय गोडसे को अपना आदर्श मानती है. प्रमोद तिवारी का कहना है कि अगर बीजेपी वास्तव में गांधी का सम्मान करती है तो साध्वी प्रज्ञा के साथ ही असोम व बलिया के विधायकों को पार्टी से बर्खास्त करे और साथ ही इन सभी के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराए.


सांसद प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों द्वारा संविधान की शपथ से पहले अपने नेताओं का नाम लेने और गवर्नर द्वारा आपत्ति किये जाने पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि दूसरों को नसीहत देने से पहले खुद गवर्नर कोश्यारी को यह एलान करना चाहिए कि वह अब दोबारा कभी भी आधी रात को शपथ ग्रहण का न्योता भेजकर गलत तरीके से सरकारें नहीं बनवाएंगे. शिवसेना के सेक्युलरिज्म वाले सवाल पर उन्होंने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया और कहा कि यह सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करेगी.


बता दें कि आज संसद में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने गोडसे वाले बयान को लेकर खेद प्रकट किया साथ ही उन्होंने इस पर माफी भी मांगी. हालांकि इसके अलावा प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिना आरोपों के सिद्ध हुए राहुल गांधी ने उन्हें आतंकवादी कहा जिसपर उन्हें माफी मांगनी चाहिए.


ये भी पढे़ें


शिवसेना-NCP-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ याचिका पर नहीं होगी सुनवाई, SC ने कहा- हमारे अधिकार में नहीं


साध्वी को आतंकवादी कहने पर राहुल गांधी की सफाई, कहा- मैं अपने बयान पर कायम हूं