Congress Press Conference: कांग्रेस ने महंगाई, जीएसटी और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार यानी 9 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कॉन्फ्रेंस में लोकसभा सांसद गौरव गोगई ने कहा कि बीजेपी अपने काम के कारण जानता से भाग रही है. अग्निपथ हमारी राष्ट्र सुरक्षा को खतरे में डालता है. उन्होंने कहा कि इंडिया और चाइना के बीच 16 बार मीटिंग होने के बाद आज भी हमारी सेना पेट्रोलिंग नहीं कर पा रही है. बीजेपी इस मुद्दे से भागना चाहती है. इसके अलावा बीजेपी 5g ऑक्शन से भी भागना चाहती थी.
गोगोई ने कहा कि बीजेपी को मंहगाई दिखती ही नहीं. जब भी हमने महंगाई को लेकर बात करने की कोशिश की है, सरकार हमारे सांसदों को संसद से निकाल देती है और धमकी देती है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में 4 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निकाला भी गया था. बीजेपी पार्लियामेंट को खोखला करना चाहती है. कांग्रेस जानता के लिए लड़ना चाहती है.
Ed का दुरुपयोग करने का आरोप
उन्होंने Ed का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने ED के दुरुपयोग को लेकर आवाज़ उठाए तो हमे अरेस्ट कर लिया गया. उन्होंने कहा कि कल हमने Electricity Amendment Bill बिल को पारित नहीं होने दिया. ये बिल बहुत खतरनाक है. Competation बिल पर बात करने के लिए हम तैयार थे.
कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने कहा कि विपक्ष के ओर से हमने 13 मुद्दों को उठाया था जिसपर हमे चर्चा करना चाहिए था. पर उस 13 मुद्दों में से एक 1 मुद्दे पर बात होती है वो भी 2 हफ्ते बाद. प्रधामंत्री अपने भाषण में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं पर कोई काम नहीं. कोई बहस नहीं. हर चीज़ के लिए हमे लड़ना लड़ता है. गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में लैंडस्लाइड के चलते कितने लोग चले गए, मेघालय, असम में बढ़ से लोग परेशान थे. तब भाजपा उस वक्त महाराष्ट्र से विधायक को 5 स्टार ट्रीटमेंट दे रही थी. गृह मंत्री एक बार भी असम, मेघालय में लोगों का हाल देखने नहीं गए.
ये भी पढ़ें:
BJP से नहीं बनी बात तो क्या नीतीश जाएंगे लालू की पार्टी के साथ? JDU और RJD ने अलग-अलग बुलाई बैठकें