(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटक संकट पर हमलावर हुई कांग्रेस, सुरजेवाला बोले- चुनी गई सरकार BJP को हजम नहीं हो रही
कर्नाटक के सियासी हालात को देखते हुए साफ है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने की उम्मीद बढ़ जाएगी. फिलहाल ऐसी स्थिति बनती हुई दिख रही है कि कुमारस्वामी बहुमत से नीचे आ रहे हैं और बीजेपी अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है.
नई दिल्ली: कर्नाटक मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कहा कि चुनी गई सरकार बीजेपी को हजम नहीं हो रही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में आया राम गया राम यानि ख़रीद फ़रोख़्त की राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बैठक में मोतीलाल वोरा, मुकुल वासनिक, दीपेंद्र हुड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जितेंद्र सिंह और आनंद शर्मा शामिल हैं.
Randeep Surjewala, Congress: A new symbol of horse trading politics has emerged in the country, MODI - Mischievously Orchestrated Defections in India. pic.twitter.com/JqzLi9tFf6
— ANI (@ANI) July 6, 2019
सुरजेवाला ने कहा, ''रक्षक, भक्षक बन जाएंगे तो संविधान की रक्षा कौन करेगा? वोट की चोट से जब मोदी जी को मात मिली तो उन्हें पांच साल को इंतजार करना चाहिए. करोड़ों रूप , सत्ता की ताक़त दिखा कर कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को ख़रीदने की कोशिश कर रहे हैं. आप प्रजातंत्र के साथ नंगानाच नहीं कर सकते हैं, देश में 12 सरकारें ऐसी है जहां बीजेपी ने ख़रीद फ़रोख़्त की. कर्नाटक में प्रजातंत्र का चीरहरण कर रहे हैं''
बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के 11 विधायकों ने आज इस्तीफा दे दिया. इन इस्तीफों से कुमारस्वामी सरकार पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन बहुमत का आंकड़ा घटने के बाद बीजेपी के सरकार बनाने का रास्ता साफ माना जा रहा है. दो विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. आज इस्तीफा सौंपने वाले विधायकों की लिस्ट में जेडीएस से ए एच विश्वनाथ, गोपलैहा, नारायण गौड़ा वहीं कांग्रेस से रामलिंगा रेड्डी, महेश कुमठाल्ली, बीसी पाटिल, शिवराम हेब्बर, सौम्या रेड्डी, सुभा रेड्डी बेरति सुरेश, मुनिरत्ना, प्रताप गौड़ा के अलावा रमेश जारकिहोलि भी है.
इस्तीफा देने वालों में कांग्रेस के 10 और JDS के 3 विधायक शामिल हैं, कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 113 है. लेकिन इस्तीफे के बाद कर्नाटक विधानसभा में 211 विधायक ही रह गए हैं. जिससे बहुमत का आंकड़ा अब 106 हो जाएगा. फिलहाल बीजेपी के 105 विधायक हैं, इस्तीफों के बाद कांग्रेस-JDS गठबंधन की संख्या अब 105 रह गई है.
सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल कर्नाटक में 17 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दे सकते हैं. विधानसभा का सत्र 12 जुलाई को शुरू हो रहा है. इस संकट के मद्देनजर कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल आज शाम को ही बेंगलुरु पहुंच गए हैं. वहीं विदेश दौरे पर गए कर्नाटक कांग्रेस प्रेसिडेंट दिनेश गुंडू राव भी बेंगलुरु लौट रहे हैं. साथ ही निजी ट्रिप पर अमेरिका गए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी बेंगलुरु लौट रहे हैं.