नई दिल्ली: राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी लगातार राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र कर रही है. सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में बैठे लोगों का मानना है कि बादशाह जब चाहे जिसे चाहे उसे अपने पांव तले रौंद सकते हैं.


सुरजेवाला ने कहा,, ''राजस्थान में बीजेपी की केंद्र सरकार का कारनामा हम पिछले छह-सात दिन से देख रहे हैं. जब मोदी जी के सारे हथकंडे फेल हो गया जनमत को अपहरण करने की कोशिश कर रहे हैं. आज एक बौखलाई हुई भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत अगर आप सुबह से ही आईडी भेज कर छापेमारी शुरू कर रखी है.''


सुरजेवला ने बीजेपी पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, ''जैसे ही राजस्थान में बीजेपी का सरकार को गिराने का षडयंत्र शुरू हुआ तो 13 जुलाई 2020 को इनकम टैक्स और ईडी के छापे मारे गए कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा पर धर्मेंद्र राठौर पर और इस फेयर माउंट होटल के मालिक रतन शर्मा पर. दबाने डराने और कुचलने का प्रयास किया गया. जब उन्हें लगा कि यह प्रयास कामयाब नहीं होंगे क्योंकि उन्हें लगा कि राजस्थान कोई अस्मत को स्वाभिमान को चुनौती दी है तो फिर 20 और 21 जुलाई को इनकम टैक्स और ईडी के बाद सीबीआई भेज दी. हमारी एक विधायक आशा थी जिन्होंने खेल के क्षेत्र में देश और अन्य स्थान का नाम रोशन किया कृष्णा पूनिया जी से जबरन सीबीआई की टीम पूछताछ की गई.''


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई पर ईडी की कार्रवाई को लेकर भी सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''अग्रसेन गहलोत गहलोत जिनक कसूर सिर्फ इतना है कि वह सिर्फ अशोक गहलोत ने बड़े भाई हैं. वो ना राजनीति से हैं और ना ही उनका राजनीति से कोई सरोकार है. उनके घर ईडी सुबह से सीआरपीएफ और बीएसएफ के साथ छापेमारी कर रही है.''


सुरजेवाला ने कहा, "'मोदी जी आपने देश में रेड राज पैदा किया है इससे राजस्थान डरने वाला नहीं. आपके रेड राज से राजस्थान की जनता घबराने आने वाली नहीं. जब बीजेपी या पार्टी फेल हो जाती है तो ईडी सीबीआई सामने आते हैं. आप अपनी रेड इनकम टैक्स के सीबीआई से धमकी से कोई और डर गए होंगे किसी और को डरा लिया होगा दूसरे प्रांतों में लेकिन राजस्थान के लोग नहीं डरने वाले हैं और ना ही अशोक गहलोत और कांग्रेस के विधायक.''


सुरजेवाला ने कहा, ''उसमें की मांग थी कि ना कृष्णा पूनिया दोषी है ना कोई और और अगर कोई परिवार जनों की मांग थी तो हमने यह स्वीकार किया. दुनिया में लेकिन कृष्णा पूनिया ने देश और दुनिया में हिंदुस्तान का झंडा फहराया है कृष्णा पूर्णिया से वह जांच ठंडे बस्ते में पड़ी थी लेकिन आज जब राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त ताना-बाना फेल हो गया तो आज ही सीबीआई को उस मुकदमे की याद कैसे आई. क्या यह बीजेपी और मोदी जी के षड्यंत की तरफ इशारा नहीं करता.''