कांग्रेस ने कोविड रोधी टीकाकरण की 'धीमी गति' को लेकर सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस ने देश में कोरोना टीकाकरण की धीमी गति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि लोगों को अगर तेजी से टीका नहीं लगाया गया तो महामारी की तीसरी लहर को रोकना संभव नहीं होगा.
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण की कथित धीमी गति होने को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर लोगों को तेजी से टीका नहीं लगाया गया तो महामारी की तीसरी लहर को रोक पाना संभव नहीं होगा. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़ों को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा. उन्होंने ट्वीट किया, ''टीका नहीं है. सबसे निचले स्तर पर जीडीपी है. कोविड से सबसे अधिक मौतें हो रही हैं. भारत सरकार का इस पर जवाब क्या है? प्रधानमंत्री रो देते हैं.''
पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को टीकाकरण की धीमी गति के नतीजों को लेकर आगाह किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह दावा किया कि अगर टीकाकरण की गति तेज नहीं की गई तो महामारी की तीसरी लहर को रोक पाना संभव नहीं होगा.
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत 2021 के अंत तक देश के सभी वयस्क लोगों का टीकाकरण करने की स्थिति में होगा.
मंत्री ने नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी के हालात की समीक्षा बैठक में कहा, ''भारत अगस्त और दिसंबर 2021 के बीच टीकों की 216 करोड़ खुराक खरीदेगा, जबकि इस साल जुलाई तक 51 करोड़ खुराक खरीदी जाएंगी.'