राफेल डील पर कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट और कैग ने कुछ गलत नहीं पाया
बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाया था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और कैग ने भी इस मामले में कुछ गलत नहीं पाया.
नई दिल्ली: राफेल सौदा को लेकर सरकार पर कांग्रेस के हमले के जवाब में बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह पूरी तरह निराधार है. सुप्रीम कोर्ट और कैग ने कुछ भी गलत नहीं पाया. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में राहुल गांधी बिना तैयारी के बोलते थे. अब उनके प्रवक्ता भी ऐसा बोलने लगे हैं.
दरअसल, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फ्रांसीसी मीडिया की उस खबर का हवाला देते हुए सरकार को निशाने पर लिया, जिसमें कहा गया है कि राफेल सौदे में एक बिचौलिये को 11 लाख यूरो (करीब 9.5 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया. इसी पर रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "फ्रांस के जर्नल ने ये बात कही है. लेकिन उसमें सुसेन गुप्ता का नाम आया था. सुसेन गुप्ता कौन है. ये वही है जिसे हमारी सरकार के समय गिरफ्तार किया था और उसका संबंध कांग्रेस के किन-किन लोगों से है. सलमान खुर्शीद ने तो कहा था कि वो सुसेन गुप्ता के परिवार को जानते हैं. मुझे लगता है कि पहले राहुल गांधी ही बिना तैयारी के बोलते थे. लेकिन अब उनके प्रवक्ता भी ऐसा बोलने लगे हैं."
दरअसल, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि फ्रांस के एक मीडिया पोर्टल ने अपने नए खुलासे से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस रुख को सही साबित किया है कि राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है.
सुरजेवाला ने कहा कि फ्रांसीसी पोर्टल की एक खबर के मुताबिक, फ्रांसीसी भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एएफए) ने खुलासा किया है कि 2016 में इस विमान सौदे पर हस्ताक्षर होने के बाद राफेल की निर्माता कंपनी दसां ने एक भारतीय बिचौलिया इकाई-डेफसिस सॉल्यूसंस को 11 लाख यूरो का कथित तौर पर भुगतान किया था.
कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया, ‘‘क्या इस मामले की पूरी और स्वतंत्र जांच कराने की जरूरत नहीं है? अगर घूस दी गई है जो यह पता लगना चाहिए कि भारत सरकार में किसे पैसा दिया गया.’’ कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा, ‘‘क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब देश को जवाब देंगे?’’