कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो समझें बड़े मोदी कर रहे हैं छोटे मोदी की मदद
नीरव मोदी का पासपोर्ट भारत सरकार रद्द चुकी है लेकिन फिर भी वो विदेश एक देश से दूसरे देश की यात्रा कर रहा है. बता दें कि सीबीआई ने इंटरपोल से नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्न नोटिस जारी करने की मांग की है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज नीरव मोदी मामले पर मोदी सरकार को जमकर घेरा. कांग्रेस ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो समझा जाएगा कि बड़े मोदी छोटे मोदी की मदद कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, ''नीरव मोदी किस तरह कई देशों की यात्राएं कर रहा है. क्या विदेश मंत्रालय ने इंटरपोल से संवाद किया. अगर नीरव मोदी पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो समझा जाएगा कि बड़े मोदी छोटे मोदी की मदद कर रहे हैं. देश से दो मोदी भागे हुए हैं, दोनों को केंद्र सरकार खुली छूट दे रही है. इस मामले पर विदेश मंत्रालय को जवाब देना चाहिए.''
राजीव शुक्ला ने कहा, ''विदेश मंत्रालय और भारत सरकार बताए कि जब नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द था तो वे यात्रा कैसे करते रहे? उसे बचाने की कोशिश हो रही है. नीरव मोदी पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई.'' कांग्रेस ने कालेधन पर भी मोदी सरकार को घेरा, शुक्ला ने कहा कि चुनाव से पहले काले धन को लाने की तमाम बातें हुईं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.
दरअसल नीरव मोदी का पासपोर्ट भारत सरकार रद्द चुकी है लेकिन फिर भी वो विदेश एक देश से दूसरे देश की यात्रा कर रहा है. बता दें कि सीबीआई ने इंटरपोल से नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्न नोटिस जारी करने की मांग की है. नीरव मोी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी नही हो जाता तब तक पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकता है.
समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ है- शुक्ला कांग्रेस के इफ्तार में सनमाजवादी पार्टी की ओर से कोई प्रतिनिधि ना पहुंचने को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि एक दो दलों को छोड़कर सभी दल थे. समाजवादी पार्टी भी कांग्रेस के साथ है, जो नेता दिल्ली में थे वो जरूर आए.