कांग्रेस ने ‘पीएम केयर्स’ फंड को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- विदेशी अनुदान की जांच हो'
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ‘पीएम केयर्स’ कोष को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि इसमें मिले विदेशी अनुदानों की जांच होनी चाहिए.
नई दिल्लीः कांग्रेस ने ‘पीएम केयर्स’ कोष को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसको मिले विदेशी अनुदानों की जांच होनी चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस कोष को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए और इसको मिले पैसे का विवरण सार्वजनिक किया जाना चाहिए.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘चीन, पाकिस्तान और कतर से पीएम केयर्स में पैसे लेने का मामला है. प्रधानमंत्री से सवाल है कि भारतीय दूतावासों ने पीएम केयर्स का प्रचार क्यों किया और इसमें अनुदान क्यों लिए? प्रतिबंधित चीनी ऐप पर इस कोष का प्रचार क्यों किया गया?’’
3/n The intriguing case of foreign donations, including from China, Pak & Qatar to #PMCaresFund !
Questions to PM-: 5. How many thousand CR were received in Fund from 27 foreign countries? 6. Was there a quid pro quo with NISSEI ASB between donation & restarting their factory? https://t.co/f1CZyHLbbH — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 16, 2020
रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए पूछा है कि 'भारतीय दूतावासों ने PM Cares Fund में प्रचार और दान क्यों प्राप्त किया? वहीं उन्होंने सवाल किया है कि वह कौन से ऐसे 27 देश हैं जहां से करोड़ों रुपए की फंडिंग हुई है.
3/n The intriguing case of foreign donations, including from China, Pak & Qatar to #PMCaresFund !
Questions to PM-: 5. How many thousand CR were received in Fund from 27 foreign countries? 6. Was there a quid pro quo with NISSEI ASB between donation & restarting their factory? https://t.co/f1CZyHLbbH — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 16, 2020
सुरजेवाला ने यह सवाल किया कि पाकिस्तान और कतर से कितने पैसे आए और ये अनुदान किसने दिया? उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘इस कोष को विदेशी अनुदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के दायरे से अलग क्यों रखा गया? क्या यह भारत इकलौता ऐसा ट्रस्ट नहीं है, जिसे इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया है?’’
किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की खुदकुशी