सुशांत सिंह मामले को लेकर कांग्रेस का बीजेपी हमला, सात सितंबर से रफ्तार भरेगी दिल्ली मेट्रो | बड़ी खबरें
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुशांत सिंह मौत मामले में संदीप सिंह का नाम सामने आया है, आखिर संदीप का बीजेपी से क्या संबंध है, संदीप को कौन बचा रहा है?
1. रिया चक्रवर्ती से वॉट्सएप चैट के जरिए ड्रग्स की डीलिंग करने का आरोपी गौरव आर्या गोवा से मुंबई पहुंचा. ईडी गौरव आर्या से सोमवार को पूछताछ करेगी. गोवा एयरपोर्ट पर गौरव आर्या ने कहा कि मैं सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिला, मैं रिया चक्रवर्ती से साल 2017 में मिला था. गौरव गोवा में होटल का मालिक है.
विस्तार से पढ़ें- https://bit.ly/2Gcs0PR
2. सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब राजनीति भी गरमा रही है. कांग्रेस पार्टी लगातार संदीप सिंह का नाम लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुशांत सिंह मौत मामले में संदीप सिंह का नाम सामने आया है, आखिर संदीप का बीजेपी से क्या संबंध है, संदीप को कौन बचा रहा है?
विस्तार से पढ़ें- https://bit.ly/3lyOKd5
3. दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो 5 महीने के ब्रेक के बाद चलने को तैयार है. 7 सितंबर से दिल्ली में मेट्रो सेवा कुछ अहम बदलावों के साथ शुरू हो जाएगी. मेट्रो में अब टोकन के बजाए स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा होगी. कंटेनमेंट जोन में मेट्रो स्टेशन नहीं खुलेंगे, दूसरे स्टेशन भी चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करना होगा.
विस्तार से पढ़ें- https://bit.ly/34LSJgo
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि जेईई-एनईईटी के छात्र चाहते थे कि पीएम परीक्षा पर चर्चा करें, लेकिन पीएम ने खिलौने पर चर्चा की. पीएम मोदी ने मन की बात में स्वदेशी खिलौने बनाने की अपील की. विस्तार से पढ़ें- https://bit.ly/32SNGs3
5. हरियाणा सरकार ने आज सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन का आदेश वापस ले लिया. ‘अनलॉक-4’ के लिए केंद्र सरकार ने नयी गाइडलाइंस जारी की हैं. नयी गाइ़डलाइंस के मुताबिक राज्य बिना केंद्र से चर्चा किए कंटेनमेंट जोन के अलावा कहीं लॉकडाउन नहीं लगा सकते.
विस्तार से पढ़ें- https://bit.ly/32Ikvrg
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.